• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. aliens will soon land in this place on earth
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 21 जुलाई 2025 (13:40 IST)

जल्द ही धरती की इस इस जगह एलियन उतरेंगे, क्या सच होने वाली है ये भविष्यवाणी

Baba Venga's prediction
Baba Vanga Prediction: धरती पर एलियंस के आने की भविष्य वाणी हर साल की जाती रही है। कभी बाबा वंगा के नाम से तो कभी लिविंग नास्त्रेदमस यानि ब्राजील के फ्यूचरिस्ट सलोमी के नाम से। लेकिन एलियन अभी तक आए नहीं हैं। हालांकि कुछ लोगों का दावा है कि रशिया और अमेरिका के वैज्ञानिक एलियन के संपर्क में हैं और उन्होंने इस बात को दुनिया से छुपा कर रखा है। अमेरिकी लोग यह मानते हैं कि सेना और नासा ने मिलकर एरिया-51 नामक क्षे‍त्र में एलियंस (दूसरे ग्रह के लोग) को रख रखा है और वे ये बात दुनिया से छुपा रहे हैं। खैर, हाल में यह भविष्‍यवाणी फिर से वायरल हो रही है कि वर्ष 2025 में एलियन धरती पर आने वाले हैं। ALSO READ: क्या एलियन भेज रहे हैं पृथ्वी पर सिग्नल? मिल्की वे में रहस्यमयी पिंड से मिल रही एक्स-रे और रेडियो तरंगें
 
बावा वेंगा: बुल्गेरिया रहस्यमयी भविष्यवक्ता बाबा वंगा ने 2025 को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला दावा किया था। उनके अनुसार, इंसानों का संपर्क इस साल एलियन से हो सकता है और खास बात यह कि घटना किसी बड़े खेल आयोजन के दौरान हो सकती है। यानि एलियन किसी खेल के मैदान पर उतर  सकते हैं? हालांकि इस वर्ष के कुछ सबसे उल्लेखनीय खेल और चैंपियनशिप पहले ही हो चुके हैं। साल को खत्म होने में अभी 6 माह बाकी है। इस दौरान अभी भी बहुत सारे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित होने वाले हैं। 
 
एथोस सैलोमे: ब्राजील के फ्यूचरिस्ट एथोस सैलोमे जिन्हें 'लिविंग नास्त्रेदमस' कहा जाता है, ने भी डेली मेल से बातचीत में कहा कि, तकनीकी प्रगति और अंतरिक्ष खोजों के चलते, एलियंस से संपर्क अब बहुत दूर की बात नहीं रही। उन्होंने यह भी बताया कि जेम्स वेब टेलीस्कोप और अमेरिका जैसी सरकारों की UFO रिपोर्ट्स सार्वजनिक करने की योजना के चलते, मानवता जल्द ही ब्रह्मांड में अकेली नहीं रह जाएगी। इतना ही नहीं, उन्होंने 2025 में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका और AI के खतरनाक विकास की भी चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि एथोस सैलोमे ने एलन मस्क द्वारा ट्विटर अधिग्रहण, COVID-19 महामारी और क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु तक का पूर्वानुमान लगाया था।
 
एथोस सैलोमे ने दावा किया है कि आने वाले 4 साल में एलियन जीवन की खोज हो जाएगी। मानव की मुलाकात अब एलियन से होने वाली है। इसलिए मानव को एलियन को देखने और उसके साथ रहने के लिए तैयार रहना चाहिए। यानी साल 2028 तक मानव और एलियन का मिलन होगा। एथोस सैलोमे का दावा है कि वे 'जैविक अन्वेषण में एक नया मोर्चा' कहते हैं, जो साल 2026 और 2028 के बीच आएगा
 
उन्होंने दावा किया है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) की कोशिश से यह संभव होगा। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण रहस्य का खुलासा 'यूरोपस' महासागरों की गहराई में होगा और बृहस्पति के चंद्रमाओं में से एक पर, जहां शोधकर्ताओं को "जैविक जटिलता" दिखाने वाले सूक्ष्मजीवों का सामना करना पड़ेगा।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
 
ये भी पढ़ें
सिंधारा दूज कब है, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि