गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

वो दीये क्यों बुझाके रखता था

ग़ज़ल

ज्ञानप्रकाश विवेक
ज्ञानप्रकाश विवेक
NDND
तमाम घर को बयाबाँ बनाके रखता था
पता नहीं वो दीये क्यों बुझाके रखता था

बुरे दिनों के लिए उसने गुल्लकें भर लीं
मैं दोस्तों की दुआएँ बचा के रखता था

वो तितलियों को सिखाता था व्याकरण यारों !
इसी बहाने गुलों को डराके रखता था

नदी का क्या पता इस तरह दिल बहल जाए
मैं उसपे कागजी कश्ती बनाके रखता था

मेरे फिसलने का कारण भी है यही शायद
कि हर कदम मैं बहुत आजमा के रखता था

हमेशा बात वो करता था घर बनाने की
मगर मचान का नक्शा छुपाके रखता था

न जाने कौन चला आए वक्त का मारा
कि मैं किवाड़ से साँकल हटाके रखता था

वो संगसार न होता तो और क्या होता
हुजूरे-खास में सिर को उठाके रखता था।