National Girl Child Day 2025: 24 जनवरी, राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आप इस कविता को विभिन्न कार्यक्रमों में उपयोग कर सकते हैं। जैसे कि स्कूलों तथा सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में इसका उपयोग कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसके जरिये आप सोशल मीडिया पर जागरूकता फैलाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। यह कविता बालिकाओं के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने में मदद कर सकती है।
आइए पढ़ें राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कविता....
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
छोटी सी परी,
आंखों में सपने,
बेटी तू है,
देश की शान,
बचपन से ही सीख ले,
तू ये बात,
आसमान छूने का है तुझको अधिकार।
पढ़ लिखकर आगे बढ़,
कर दिखा कमाल,
बन जा तू देश की उम्मीद,
नई पहचान।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,
ये हमारा नारा,
हर घर में बेटी का जन्म हो,
ये है हमारी आशा।
बेटी तू है, देश का भविष्य,
तेरे हाथों में है, देश का भविष्य।
तो फिर क्यों रोकें तुझे,
आगे बढ़ने से, सपने पूरा करने से।
आओ मिलकर हम सब,
बेटियों को दें समान अधिकार।
बेटियों को पढ़ाएं, सिखाएं,
बनाएं उन्हें आत्मनिर्भर।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
कविता में मुख्य बिंदु जानें
:
• बालिकाएं देश की शान हैं।
• बालिकाओं को शिक्षित होना चाहिए।
• बालिकाओं को समान अवसर मिलने चाहिए।
• बालिकाओं को सशक्त बनाना चाहिए।
• बाल विवाह और बाल श्रम जैसी बुराइयों को खत्म करना चाहिए।
कविता के बारे में :
यह कविता राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व को उजागर करती है। इसमें बालिकाओं को शिक्षित करने, सशक्त बनाने और उनके अधिकारों के लिए लड़ने का संदेश दिया गया है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।