गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
  6. कुलदेवी से प्रार्थना
Written By WD

कुलदेवी से प्रार्थना

प्रो. सीबी श्रीवास्तव 'विदग्ध'

कुलदेवी से प्रार्थना
ND
कुल की गरिमा की उज्जवल माँ
तुम शाश्वत पावन ज्योति
कुल की रक्षा,
संवर्धन गति,
उन्नति-सन्मति तुमसे होती
तुम अविचल विमल
असीम कृपा की शीतल छायादात्री हो
यश सुख,
गौरव देने वाली,
इस कुल की भाग्यविधात्री हो
आशीष दीजिए माँ
घर में,
सबमें, आपस में प्यार रहे
विनती है इस निर्बल मन की
धन-कीर्ति भरा परिवार रहे
पा ज्ञान ध्यान सम्मान,
स्वास्थ्य, दृढ़व्रती,सभी विद्वान बने
यश का प्रकाश फैला सकने
इस कुल में सब गुणवान बनें
माँ क्षमा कीजिए
बिसरा सब जानी-अनजानी भूलों को
निर्मूल कीजिऐ सब
पथ में आते संकट और शूलों को
वर दो बिल्कुल विचलित न करें
दैनिक जीवन संग्राम हमें
हम सबका चरणो में माता
है बारम्बार प्रणाम तुम्हें!!!