शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. साहित्य आलेख
  4. Short story session in Indore literature festival
Written By सुरभि भटेवरा
Last Updated : रविवार, 28 नवंबर 2021 (12:09 IST)

''अवसर बार-बार दस्तक नहीं देते इसलिए अवसर को पकड़ना सीखो''

''अवसर बार-बार दस्तक नहीं देते इसलिए अवसर को पकड़ना सीखो'' - Short story session in Indore literature festival
Short story session
Indore literature festival seconds day 202: इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल सीजन-7 के दूसरे दिन की लघुकथा सत्र में अवसर, धर्म से लेकर अन्य समकालीन विषयों पर लघु कथा सुनाई गई। विजय सिंह चौहान, सीमा व्यास, देवेंद्र सिंह सिसोदिया, सतीश राठी सहित अन्य सदस्यों ने लघुकथा सुनाई। कार्यक्रम का संचालन मुकेश तिवारी ने किया।
 
 
"अवसर बार-बार दस्तक नहीं देते इसलिए अवसर को पकड़ना सीखों"- सतीश राठी 
 
"समय से पहले बेटों के बीच बंटवारे की नींव नहीं रखना चाहता"- देवेंद्र सिंह सिसोदिया
              
"धर्म करना चाहते हैं तो दुआएं दीजिए"- डॉ. पूजा मिश्र
 
शाम 4.50 बजे प्रारंभ हुए लघु
कथा सत्र में सूर्यकांत नागर, सतीश राठी, देवेंद्र सिंह सिसौदिया, सीमा व्यास, राम मूरत राही, विजयसिंह चौहान, डॉ. पूजा मिश्र आशना ने रचना पाठ किया डॉ. योगेंद्रनाथ शुक्ल की अध्यक्षता की और संचालन मुकेश तिवारी ने किया।
 
ये भी पढ़ें
सर्दियों में आम बात है जोड़ों में दर्द और अकड़न, जानिए बचने के 5 कारगर उपाय