गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. चुटकुले
  4. चटपटा मजेदार चुटकुला : तीन गप्पी
Written By WD

चटपटा मजेदार चुटकुला : तीन गप्पी

चटपटा मजेदार चुटकुला
तीन गप्पी आपस में बात कर रहे थे।
पहला गप्पी- मैंने एक बार किक मारी तो फुटबॉल 5वीं मंजिल की छत पर पहुंच गई।
दूसरा गप्पी- मैंने भी एक बार किक मारी तो फुटबॉल मेरे गांव से दूसरे गांव में पहुंच गई।
तीसरा गप्पी- यह तो कुछ भी नहीं, मैंने एक बार जब किक मारी थी, तो फुटबॉल ही गायब हो गई और कुछ दिन बाद आसमान से जमीन पर आकर गिरी और उस पर एक चिट चिपकी थी, जिस पर लिखा था- 'यह फुटबॉल दोबारा 'चांद' पर आई, तो कतई वापस नहीं होगी।'

- विष्णुप्रसाद चौहान, ढाबला हर्दू (मप्र)