इनकी ही तरह सभी प्रमुख हिन्दी पत्रिकाओं के भी पोर्टल मौजूद हैं। यहाँ आप उनके मुद्रित संस्करणों में छपे हर आलेख पढ़ सकते हैं। डिजिटलीकरण होने से अखबारों और पत्रिकाओं के संस्करणों को ढूँढना भी बहुत आसान हो गया है। जहाँ आप अखबारों के आर्काइव पर जाकर उनके पुराने संस्करण देख सकते हैं वहीं खोज इंजिन में आप केवल कुछ संबंधित शब्द डालकर सीधे इच्छित समाचार पर पहुँच सकते हैं।