गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. आहार
  4. Kali Mirch Or Ghee Ke Fayde Black Pepper Benefits
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (14:34 IST)

Black Pepper With Ghee Benefits: साथ में खाएं काली मिर्च और घी, सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

पाचन क्रिया को बेहतर करने से लेकर त्वचा तक के लिए फायदेमंद है काली मिर्च और घी

Kali Mirch Or Ghee Ke Fayde
Kali Mirch Or Ghee Ke Fayde
Kali Mirch Or Ghee Ke Fayde : काली मिर्च और घी, ये दोनों ही भारतीय रसोई में सदियों से इस्तेमाल होते आ रहे हैं। इनका स्वाद तो लाजवाब है ही, साथ ही ये सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं। जब इन दोनों को एक साथ खाया जाता है, तो उनके फायदे और भी बढ़ जाते हैं। यहां 5 जबरदस्त फायदे हैं जो काली मिर्च और घी साथ खाने से मिलते हैं...ALSO READ: शहद में लहसुन डुबाकर खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें कैसे करें सेवन
 
1. पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है : घी पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है, जबकि काली मिर्च पेट में गैस और अपच को कम करने में सहायक होती है। साथ ही, काली मिर्च में पाया जाने वाला पाइपेरिन एंजाइमों के उत्पादन को बढ़ावा देता है, जो भोजन को पचाने में मदद करते हैं। ALSO READ: वजन घटाने के लिए आजमाएं ये लो कैलोरी वाले ब्रेकफास्ट, पेट की बढ़ी चर्बी भी होगी कम
 
2. इम्यूनिटी बढ़ाता है : घी में मौजूद विटामिन ए और डी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं, जबकि काली मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर को बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं।
 
3. वजन कम करने में मदद करता है : घी में मौजूद फैटी एसिड मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देते हैं, जिससे कैलोरी जल्दी जलती है। काली मिर्च में पाया जाने वाला कैप्सैसिन शरीर के तापमान को बढ़ाता है, जिससे कैलोरी बर्न होती है।
 
4. दर्द से राहत दिलाता है : घी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दर्द को कम करने में मदद करते हैं, जबकि काली मिर्च में पाया जाने वाला पाइपेरिन दर्द को कम करने में सहायक होता है।
Kali Mirch Or Ghee Ke Fayde
5. त्वचा के लिए फायदेमंद : घी त्वचा को नमी प्रदान करता है और उसे मुलायम बनाता है। काली मिर्च में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को नुकसान से बचाते हैं और उसे स्वस्थ बनाए रखते हैं।
 
कैसे खाएं:
  • आप काली मिर्च को घी में भूनकर खा सकते हैं।
  • आप काली मिर्च पाउडर को घी में मिलाकर रोटी या पराठे पर लगा सकते हैं।
  • आप काली मिर्च को दही में मिलाकर घी के साथ खा सकते हैं।
  • आप काली मिर्च को अपनी सब्जियों में भी डाल सकते हैं।
ध्यान दें:
  • काली मिर्च और घी का सेवन संतुलित मात्रा में करें।
  • अगर आपको कोई बीमारी है, तो काली मिर्च और घी का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
काली मिर्च और घी एक शानदार जोड़ी हैं जो आपके स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती हैं। इनका नियमित सेवन आपके शरीर को अंदर से मजबूत बनाएगा और आपको स्वस्थ रखेगा।

Image: Freepik

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें
Banana Leaves Juice Benefits: डाइट में शामिल करें केले के पत्ते का जूस, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान!