• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. आहार
  4. Brain boosting drinks in Hindi
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 14 मई 2025 (17:11 IST)

याददाश्त और मेमोरी बढ़ाने वाले 8 न्यूट्रिशनिस्ट अप्रूव्ड ड्रिंक्स

Brain boosting drinks in Hindi
Brain boosting drinks in Hindi: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को तेज़ याददाश्त, अच्छा फोकस और मानसिक स्पष्टता की ज़रूरत होती है। चाहे स्टूडेंट्स हों, प्रोफेशनल्स हों या उम्रदराज लोग, हर कोई चाहता है कि उनका दिमाग फिट और एक्टिव रहे। लेकिन सवाल उठता है कि क्या सिर्फ किताबें पढ़ना, मोबाइल से दूर रहना या नींद पूरी करना ही काफी है? नहीं। आपकी डाइट का सीधा असर आपके ब्रेन फंक्शन पर पड़ता है। खासकर जो चीज़ें आप पीते हैं, वो आपकी मेमोरी को बूस्ट करने में बड़ा रोल निभाती हैं। इस लेख में हम बात करेंगे ऐसे 8 न्यूट्रिशनिस्ट-अप्रूव्ड बेवरेजेस की, जो ना सिर्फ आपकी याददाश्त को बढ़ाते हैं बल्कि मानसिक थकावट को भी कम करते हैं। ये सभी ड्रिंक्स आसानी से उपलब्ध हैं और इनका सेवन किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है।
 
1. ग्रीन टी: ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कि कैटेचिन्स और थोड़ा-सा कैफीन, ब्रेन को एक्टिव रखने में मदद करते हैं। यह स्ट्रेस को कम करता है और न्यूरोट्रांसमीटर्स को एक्टिव करता है, जिससे आपकी मेमोरी और अलर्टनेस दोनों बेहतर होती है।
कैसे पिएं: सुबह उठकर या लंच के बाद 1 कप ग्रीन टी पीना सबसे फायदेमंद होता है।
 
2. हल्दी वाला दूध: हल्दी में पाया जाने वाला कर्क्यूमिन, ब्रेन में ब्लड फ्लो को बढ़ाता है और दिमाग की सूजन को कम करता है। ये मानसिक थकान से लड़ने और डिप्रेशन कम करने में भी मदद करता है।
कैसे पिएं: सोने से पहले 1 ग्लास गुनगुना हल्दी दूध पिएं।
 
3. कॉफी: कॉफी में मौजूद कैफीन, दिमाग की कार्यक्षमता को तात्कालिक रूप से बढ़ाता है। यह ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है और ब्रेन में डोपामिन लेवल बढ़ाता है।
कैसे पिएं: सुबह 1 कप ब्लैक कॉफी लें। ज़्यादा कॉफी से अनिद्रा हो सकती है इसलिए सीमित मात्रा में लें।
 
4. ब्राह्मी टी: ब्राह्मी एक ऐसा आयुर्वेदिक पौधा है जो लंबे समय से मेमोरी और ध्यान केंद्रित करने की शक्ति को बढ़ाने के लिए जाना जाता है। ब्राह्मी टी दिमाग की कोशिकाओं को पोषण देती है और दिमागी थकान को दूर करती है।
कैसे पिएं: दिन में किसी भी समय 1 कप ब्राह्मी टी लें, बिना शक्कर के।
 
5. ब्लूबेरी स्मूदी: ब्लूबेरी को "ब्रेन बेरी" कहा जाता है क्योंकि इसमें मौजूद फ्लैवोनॉयड्स दिमागी कार्य को सुधारते हैं। जब आप इसे स्मूदी के रूप में लेते हैं, तो इसका असर और भी तेज होता है।
कैसे बनाएं: 1 कप ब्लूबेरी, थोड़ा दही और शहद मिलाकर स्मूदी बनाएं और नाश्ते में लें।
 
6. नारियल पानी: नारियल पानी में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स और मिनरल्स दिमाग को शांत रखते हैं। अगर आप स्ट्रेस, एन्जाइटी या माइग्रेन से परेशान रहते हैं तो नारियल पानी एक नैचुरल सॉल्यूशन है।
कैसे पिएं: सुबह खाली पेट या वर्कआउट के बाद पिएं।
 
7. पालक और अमरूद का जूस: पालक और अमरूद दोनों ही फोलिक एसिड और विटामिन B6 के अच्छे स्रोत हैं जो दिमाग की कोशिकाओं के निर्माण और मेमोरी रिटेंशन में सहायक होते हैं।
कैसे बनाएं: पालक, अमरूद और थोड़ा नींबू मिलाकर ताज़ा जूस तैयार करें और दिन में एक बार लें।
 
8. डार्क चॉकलेट शेक: डार्क चॉकलेट में मौजूद फ्लैवोनॉल्स ब्रेन के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करते हैं। अगर इसे दूध के साथ लिया जाए तो ये मेमोरी बूस्टिंग और मूड लिफ्टिंग दोनों का काम करता है।
कैसे बनाएं: 1 टुकड़ा डार्क चॉकलेट, थोड़ा दूध और केला मिलाकर शेक बनाएं। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।