शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. selfie, harms , skin, wrinkles
Written By

सेल्फी लेने से पड़ सकती हैं झुरियां?

सेल्फी लेने से पड़ सकती हैं झुरियां? - selfie, harms , skin, wrinkles
सेल्फी और सोशल मीडिया का गहरा रिश्ता हो चला है। आपकी सेल्फी लेने की आदत एक इशारा है कि आपको खुद से प्यार है। अगर आप भी सेल्फी प्रेमियों में शामिल हैं तो जान लीजिए आपका यह शौक आपकी उम्र बढ़ना तेज कर सकता है। 

 
स्किन स्पेशलिस्ट मानते हैं कि आपके चेहरे पर सेल्फी लेते वक्त पड़ने वाली नीली लाइट और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन आपकी स्किन को खराब कर सकते हैं। उनके मुताबिक सेल्फी के दौरान निकलने वाले रेडिएशन को सनस्क्रीन की परत भी नहीं रोक पाती और आपको नुकसान होता है। 
 
सेल्फी नया ट्रेंड हैं और इससे होने वाले नुकसान के पीढ़ितों की कहानी आपको सुनाई नहीं दी परंतु अब इसके नुकसानों पर चर्चा शुरू हो चुकी हैं और आपकी त्वचा इसका पहला शिकार हो सकती है। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें सेल्फी का शौक नहीं तो आप भी जान लें स्मार्टफोन अपने आप में आपकी त्वचा के रंग के लिए बुरी खबर है। 
 
इसके अलावा टेक नेक जैसे शब्दों ने आपके शरीर को स्मार्टफोन से होने वाले नुकसानों के लिए शब्दावली देना शुरू कर दिया है। टेक नेक लगातार स्क्रीन की तरफ देखने से होने नुकसान को दिखाता है। आपके स्मार्टफोन का लगातार आपके गालों को दबाने से आपकी त्वचा पर बैक्टेरिया आ जाते हैं तो टॉयलेट सीट से भी अधिक नुकसानदायक हो सकते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सावधान! सोने से पहले इस्तेमाल करते हैं स्मार्टफोन, तो अंधे हो सकते हैं...