• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Itching On Scalp
Written By WD

सिर में खुजली हो तो आजमाएं 5 उपाय

सिर में खुजली हो तो आजमाएं 5 उपाय - Itching On Scalp
सिर में खुजली होना एक सामान्य समस्या है, जो सफाई की कमी, डैंड्रफ या इंफेक्शन के कारण हो सकती है। लेकिन यह खुजली बालों और सिर की त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याएं भी साथ लेकर आती है जैसे - बाल झड़ना, लालिमा, सूजन आदि। अगर आपको भी हो रही है सिर में खुजली, तो यह 5 उपाय जरूर आजमाएं - 

 
 
1 नींबू - सिर की त्वचा पर खुजली के लिए नींबू एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें मौजूद सिट्रि‍क एसिड त्वचा की सफई भी करता है और खुजली को शांत करने में भी मदद करता है। इसके रस को त्वचा पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर पानी से धो लें।

2 सेब का सिरका -  हल्के गर्म पानी के साथ सेब का सिरका मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं और कुछ समय तक लगे रहने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। यह तरीका खुजली से तुरंत राहत पहुंचाएगा।
3 ऑइल मसाज - जैतून का तेल या बादाम के तेल जैसे एसें‍शि‍यल ऑइल से सिर की मसाज करें। आप चाहें तो तेलों का मिश्रण भी प्रोग कर सकते हैं। कुछ समय तक बालों की जड़ों में रहने के बाद धो लें। इससे खुजली में भी राहत मिलेगी और बालों में घनापन भी आएगा।

4 दही - दही से सिर की त्वचा पर मसाज करें और इसे भी कुछ समय तक लगा रहने दें, फिर बाल धो लें। यह बालों ओर सिर की त्वचा को पोषण देने का भी एक तरीका है।

 
 
5 नारि‍यल तेल और कपूर - नारियल के तेल में कुछ मात्रा में कपूर मिलाकर सिर की त्वचा पर मसाज करें। इससे खुजली शांत होगी और किसी प्रकार का इंफेक्शन होने पर भी ठीक हो जाएगा।