रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Guava Leaves Benefits health and skin benefits of guava
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (14:35 IST)

अमरूद के पत्तों के ये 5 गजब के फायदे, सेहत से लेकर स्किन तक के लिए है इसके लाभ

जानिए आपके लिए क्यों फायदेमंद है अमरूद की पत्तियां

Guava Leaves Benefits
Guava Leaves Benefits
Guava Leaves Benefits : अमरूद जिसे जाम भी कहा जाता है, एक ऐसा फल है जिसके खाने के अलावा भी कई बेहतरीन और गुणकारी फायदे होते हैं। अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल कई बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है, लेकिन आप इन पत्तियों का इस्तेमाल आपकी स्किन के लिए भी कर सकते हैं, जिससे स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकते हैं। ये है अमरुद की पत्तियों के कुछ बेहतरीन और असरदार फायदे - 
 
1. अमरूद के पत्तों का पानी त्वचा के लिए फायदेमंद
अमरूद के पत्तों में त्वचा और बालों के लिए जरूरी कई जरूरी पोषक तत्व जैसे विटामिन सी और प्रोटीन मौजूद होते हैं। अमरूद के पत्तों के पानी से नहाने से कील-मुंहासे, दाग-धब्बे, एलर्जी, चकत्ते आदि जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। साथ ही ड्राई स्किन की समस्या दूर करने और मुलायम-कोमल त्वचा लाने में भी अमरूद के पत्तों के पानी से नहाने में मदद मिलती है। ये एलर्जी आदि दूर करने और त्वचा में नमी को लॉक करने में मदद करता है। गर्म पानी में भिगोए हुए अमरूद के पत्तों को चेहरे पर क्लींजर या टोनर के रूप में भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। ये त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने और मुंहासों को कम करने में मदद कर सकता है।
 
 
2. डायबिटीज के मरीजों के लिए असरदार है अमरूद के पत्तों की चाय
डायबिटीज मरीजों के लिए न सिर्फ अमरुद बल्कि अमरूद के पत्ते भी किसी रामबाण से कम नहीं है। अमरूद की पत्तियों की चाय पीने से इन्सुलिन लेवल में काफी हद तक सुधार होता है। डायबिटीज के मरीजों को अपने दिन की शुरुआत अमरूद के पत्तों की चाय के साथ करनी चाहिए। अमरूद के पत्तों में टैनिन और पॉलीफेनोल्स जैसे केमिकल्स होते हैं, जो डायबिटीज की समस्या को जड़ से खत्म करने का काम करते हैं। 
 
Guava Leaves Benefits
Guava Leaves Benefits
3. बालों के लिए कैसे फायदेमंद
अमरूद के पत्तों का पानी स्कैल्प की गंदगी, एलर्जी और डैंड्रफ आदि को भी दूर करने में मदद करता है क्योंकि ये एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। आप अमरूद के पत्तों को पानी में उबालकर प्राकृतिक हेयर रिंस बना सकते हैं। अपने बालों को अच्छी तरह से शैम्पू करने के बाद, इस तैयार घोल का इस्तेमाल बालों को अंतिम बार धोने के लिए करें। डैंड्रफ दूर करने के साथ-साथ ये बालों मजबूत और घना बनाता है। 

 
4. अमरूद की पत्ती का काढ़ा 
अमरूद की पत्तियों का काढ़ा सर्दी के मौसम में होने वाले जुखाम से राहत दिलाता है। इसे पीने से सिर और सीने में होने वाले दर्द में तुरंत राहत मिलती है साथ ही इसकी पत्ती में विटामिन सी और आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो आपकी स्किन और बालों के लिहाज से बहुत फायदेमंद होते हैं। ये घरेलू उपाय सर्दी में बहुत असरदार होता है। 

 
5. दिल को स्वस्थ रखने में मदद करें
अमरूद के पत्ते हाई कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करके और लो कोलेस्ट्रॉल को बेहतर बनाकर हृदय स्वास्थ्य को अच्छा करते हैं। इससे हृदय रोग का जोखिम कम हो सकता है और हृदय संबंधी स्वास्थ्य को बनाए रखा जा सकता है। इसमें पोटैशियम की मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मददगार है।
 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।