बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. follow these 5 precautions if you are non covid patient and going for treatment
Written By

Covid-19 Precaution - कोविड के दौरान नॉन-कोविड मरीज अस्पताल में 5 तरह से बरतें सावधानी

Covid-19 Precaution - कोविड के दौरान नॉन-कोविड मरीज अस्पताल में 5 तरह से बरतें सावधानी - follow these 5 precautions if you are non covid patient and going for treatment
कोविड एक ऐसा काल बनकर आया है जिससे पूरी दुनिया सहम गई है। वहीं कोरोना काल में अस्पताल  जाने से भी डर लगने लगा है। कहीं कोरोना की चपेट में नहीं आ जाएं।  क्योंकि इसका कोई रंग, रूप और आकार नहीं है। न जाने कितने लोग मरीज को अस्पताल ले गए और वे खुद कोविड की चपेट में आ गए। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल जैसी विश्व स्तरीय हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की वेबसाइट्स पर जानकारी दी गई है कि    कोविड के दौरान यदि हॉस्पिटल जाते हैं तो किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है -

1. डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लें - जी हां, अस्पताल जाने से पहले डॉक्टर का अपॉइनमेंट जरूर लें। इससे ये सहूलियत हो जाएगी की आपको अस्पताल  में खतरों के बीच इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कोविड के कारण अस्पताल में रश अधिक हो रहा है। ऐसे में ऐसे में आप कोविड मरीज के संपर्क में भी आ सकते हैं। इसलिए अपॉइंटमेंट लें। और समय पर पहुंचकर डॉक्टर को दिखा दें।

2.जरूरी प्रिकॉशन - मास्क, सैनिटाइजर और फेस शील्ड का प्रयोग जरूर करें। फेस शील्‍ड लगा रहे हैं तो मास्क जरूर लगाएं। ताकि डबल प्रोटेक्शन मिल सकें। कोशिश करें आप सोशल डिस्‍टेंस का पालन करें।

3. भीड़ के टाइम पर जानें से बचें - अगर आप अकेले नहीं जा सकते हैं तो अपने साथ भूलकर भी बच्चों को या गर्भवती महिला का नहीं ले जाएं। बच्चों की इम्‍युनिटी मजबूत होती है लेकिन घर में बुजुर्ग लोगों को खतरा रहता है। वहीं गर्भवती महिलाएं कमजोर होती है। साथ ही पेट में पल रहा बच्‍चे पर प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए आप उस वक्त जाइए जब रश कम होने लगता है। या उन्‍हें ले जाए जो अच्छे हो।

4. कहीं भी नहीं टिके - हॉस्पिटल में कहीं भी नहीं टिके। कोशिश करें आपको बैठना भी नहीं पड़े। क्योंकि कोविड कब और कैसे किन लोगों में फैल रहा है। कोई नहीं जानता है। इतना ही नहीं जिन्‍हें डबल डोज लग चुकी है वे लोग भी वे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।

5. सभी हेल्थ रिपोर्ट लेकर जाएं - सभी हेल्थ रिपोर्ट लेकर जाएं। ताकि एक बार में ही आपका सही इलाज हो जाए। आपको बार-बार अस्पताल जानें की जरूरत नहीं पड़े। कोविड काल में एक बार में अस्पताल के सभी कार्य कर लें।
ये भी पढ़ें
व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण पर विवेकानंद के कालजयी विचार