शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Ear Infection/ Ear Flood
Written By

क्या आपका कान बहता है, जवाब हां है तो इसे जरूर पढ़ लीजिए...

क्या आपका कान बहता है, जवाब हां है तो इसे जरूर पढ़ लीजिए... - Ear Infection/ Ear Flood
कान बहना यूं तो बहुत बड़ी समस्या नहीं है, लेकिन जब भी ये समस्या होती है तो इसके साथ और भी छोटी-छोटी परेशानियों को लेकर आती है। कम सुनाई देना, कान में दर्द या फिर गले में खराश या खुजली जैसी समस्याएं कान बहने के कारण भी पैदा होती हैं। जानिए क्या है कान बहना - 
 
कान के बाहर या भीतर पानी जैसे रंगहीन तरल पदार्थ या मवाद या खून के रिसाव को ही कान बहना कहते हैं। वैसे तो ये समस्या किसी को भी हो सकती है, लेकिन बच्चों, कुपोषित लोगों, मियादी बुखार के रोगियों या तैराकों में कान बहने की ये समस्या सबसे ज्यादा होती है। 
 
कारण - दरअसल हमारे कान एक नली द्वारा नाक के पिछले तथा गले के ऊपरी हिस्से से जुड़े होते हैं। इसलिए कई बार  नाक तथा गले में होने वाली समस्याएं मध्य कान को प्रभावित करती हैं।
 
ऐसा होने पर कान में सूजन हो सकती है और इसकी ट्यूब बंद हो जाती है जिसके कारण कान के मध्य भाग में एक किस्म का तरल पदार्थ इकट्ठा होने लगता है। दबाव बढ़ने पर यह तरल पदार्थ कान के पर्दे को हानि पहुंचाता हुआ बाहर निकल आता है। इसके अलावा कुछ कारण आम तौर पर कान बहने के लिए जिम्मेदार होते हैं - 
 
किसी भी प्रकार का वायरल, बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन होना कान बहने का कारण हो सकता है। 
बाहरी कान में चोट लगने, फोड़ा-फुन्सी होने या फफूंद लगने पर भी अक्सर कान बहने की समस्या होती है। 
3 वायु प्रदूषण, एलर्जी, गले में संक्रमण, चिकनपॉक्स, बुखार, कुपोषण या कई बार दांतों में इंफेक्शन के कारण भी कान बहने की समस्या हो सकती है।
ये भी पढ़ें
बालों के झड़ने को हल्के में न लें, हो सकती है यह गंभीर समस्या...