शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. disadvantage of sugar free tablets
Written By

जानिए, मधुमेह के रोगियों को 'शुगर फ्री टेबलेट' से होने वाले नुकसान

जानिए, मधुमेह के रोगियों को 'शुगर फ्री टेबलेट' से होने वाले नुकसान - disadvantage of sugar free tablets
जिन लोगों को मधुमेह की बीमारी है उनके लिए चीनी के स्थान पर शुगर फ्री टेबलेट लेने का चलन शुरु हो गया है। यह टेबलेट शुगर फ्री होते हुए भी किसी भी चीज में मिठास घोल देती है और इसमें कैलोरी भी नहीं होती है। ऐसे में यह मधुमेह के रोगियों के लिए बड़े काम की होती है। इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अधिक सेवन से कुछ गंभीर नुकसान भी हो सकते हैं। आइए, जानते हैं शुगर फ्री टेबलेट से होने वाले नुकसान-    
 
1. इन टेबलेट को बनाने में सेक्रीन का प्रयोग होता है, जो स्वास्‍थ्‍य के लिए नुकसानदायक होता है। इसके  अधिक सेवन से कैंसर भी हो सकता है।
 
2. इन टेबलेट का अधिक सेवन करने से कम भूख लगने की समस्या हो सकती है।
 
3. इनके अधिक सेवन से मोटापे का कारक भी होता है।
 
4. ये हृदय के लिए भी नुकसानदायक है।
 
5. इनका अधिक सेवन आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है।
 
6. इन टेबलेट के अधिक प्रयोग से आपकी आंखों की रोशनी भी कम हो सकती है।
 
यदि आप शुगर फ्री टेबलेट लेते हैं तो इसे अपने डॉक्टर की सलाह से ही लें और कितनी मात्रा में लेनी है वह भी पूछ लें।