शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. benefits of sesame in Hindi
Written By

खूबसूरत त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है तिल, जानिए चमत्कारी फायदे

खूबसूरत त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है तिल, जानिए चमत्कारी फायदे - benefits of sesame in Hindi
सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान नजर आने लगती है जिससे निजात पाने के लिए हम तमाम तरह के उपाय भी करते है। अगर आप भी चाहती है, सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाना। तो हम आपको तिल के उबटन के फायदों के बारे में जिन्हें अपनाने के बाद आपकी त्वचा हो जाएगी ग्लोइंग और बिलकुल क्लियर..आइए जानते हैं..
 
तो आइए जानते हैं तिल के चमत्कारी फायदे, जो आपकी त्वचा में चमक लाने के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इसके इस्तेमाल से आप अपनी मनचाही त्वचा पा सकते हैं।
 
 तो आइए जानते हैं तिल से तैयार उबटन के बारे में, जो आपकी त्वचा को बना देगा फ्लॉलेस।
 
तिल को रातभर दूध या पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसका पेस्ट तैयार करके उबटन की तरह प्रयोग करें। यह न केवल आपके निखार को बढ़ाएगा बल्कि ठंड से भी त्वचा की रक्षा करेगा।
 
1 कटोरी पानी में तिल और चावल को डालकर छोड़ दें। जब यह भीग जाए तो इसे पीसकर अपने चेहरे पर लगाएं। 5 मिनट बाद इसे स्क्रब करते हुए हटा लें। ऐसा करने से आपके चेहरे का कालापन दूर हो जाता है।
 
वहीं तिल के तेल का इस्तेमाल आप बारीक लाइनों और झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए कर सकती हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए मदद करते हैं। साथ ही आप तिल के तेल में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इस पैक को 30 मिनट के लिए लगाएं और धो दें, यह आपकी स्कीन पर कोमलता लाने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें
सर्दियों के मौसम में इस तरह करें मेकअप