• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात
  4. vadodara who is rakshit chaurasia runs car in 120 speed
Last Updated : शनिवार, 15 मार्च 2025 (12:40 IST)

कौन है रक्षित चौरसिया, 120 की स्पीड से दौड़ाई कार, another round का शोर मचाकर ली महिला की जान

vadodara car accident
Vadodara news in hindi : गुजरात के वडोदरा शहर में गुरुवार रात विधि के छात्र ने 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में कार चलाते हुए दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पन्ना मोमाया ने बताया कि यह दुर्घटना देर रात करीब साढ़े 12 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद चौराहे के पास हुई, जिसके बाद चालक रक्षित चौरसिया (20) को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला की पहचान हेमाली पटेल के रूप में हुई है। जो दुर्घटना के समय स्कूटर चला रही थी।
 
अधिकारी ने बताया कि यह नशे में वाहन चलाने का मामला हो सकता है, क्योंकि घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि चौरसिया नशे की हालत में लग रहा था और कार से बाहर आने के बाद वह चिल्ला रहा था।
 
कौन है रक्षित चौरसिया : मोमाया ने संवाददाताओं से कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी चौरसिया विधि का छात्र है और यहां ‘पेइंग गेस्ट’ आवास में रहता है। वह महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई कर रहा है। कार उसके दोस्त मीत चौहान की थी, जो चालक के बगल वाली सीट पर बैठा था। चौरसिया ने मुक्तानंद चौराहे की ओर जाते समय पूरी गति से कार चलाई और कुछ दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। चौहान का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
 
प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बनाए गए वीडियो में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। वीडियो में चौहान कार से बाहर आने के बाद दुर्घटना के लिए चौरसिया को दोषी ठहराता नजर आ रहा है। वीडियो में चौरसिया को वहां खड़े लोग पीटते दिखे जा सकते हैं जिन्होंने बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
 
‘सीसीटीवी फुटेज’ में नजर आ रहा है कि तेज गति से आ रही कार ने दो स्कूटरों को टक्कर मार दी और सवारों को गिरा दिया, जिसके बाद उन्हें घसीटते हुए ले गई और फिर रुक गई।