रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. गुजरात चुनाव
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद (भाषा) , रविवार, 23 दिसंबर 2007 (16:55 IST)

केशुभाई पटेल की मोदी को बधाई

केशुभाई पटेल की मोदी को बधाई -
भाजपा के बागी नेता केशुभाई पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है।

केशुभाई पटेल ने अपने बयान में कहा मैं विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए नरेन्द्र मोदी को बधाई देता हूँ। लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए सत्ता पक्ष तथा विपक्ष को मिलकर काम करना चाहिए ताकि गुजरात विकास के पथ पर आगे बढ़ सके।

इससे पहले गुजरात में अपनी जीत के प्रति विश्वस्त भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में केशुभाई पटेल तथा लोकसभा सदस्य कांशीराम राणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया तथा दो अन्य संसद सदस्यों वल्लभ भाई कथीरिया और सोमाभाई पटेल को छह वर्ष के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था।