• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  4. Names of 50 BJP candidates decided in Gujarat
Written By

गुजरात में भाजपा के 50 उम्मीदवारों के नाम तय, इनमें ज्यादातर ‍मंत्री और दिग्गज दावेदार

गुजरात में भाजपा के 50 उम्मीदवारों के नाम तय, इनमें ज्यादातर ‍मंत्री और दिग्गज दावेदार - Names of 50 BJP candidates decided in Gujarat
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 50 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। हालांकि इन नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। घोषित नामों में ज्यादातर वर्तमान भूपेन्द्र पटेल सरकार में मंत्री हैं या फिर उनकी गिनती दिग्गज नेताओं में शुमार होती है। 
रिपोर्ट्‍स के मुताबिक गुजरात भाजपा के जो नाम सामने आ रहे हैं, उनमें मुख्‍यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गृहमंत्री हर्ष सांघवी, ऋषिकेश पटेल स्वास्थ्य मंत्री, कनुभाई देसाई वित्त मंत्री, अर्जुन सिंह चौहान ग्रामीण विकास मंत्री, किरीट सिंह राणा वन मंत्री, जीतू वाघानी शिक्षा मंत्री, जगदीश पांचाल उद्योग राज्यमंत्री, देवा (मंत्री), कुबेर (मंत्री), जीतू चौधरी (मंत्री), कीर्ति सिंह वाघेला (मंत्री), मुकेश पटेल (मंत्री), आरसी मकवाना (मंत्री), मनीषा वकील (मंत्री), निमिषा सुथार (मंत्री) के नाम शामिल हैं। 
 
इनके अलावा नरेश पटेल, अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल, शंकर चौधरी, संगीता पाटिल, गणपत सिंह वसावा, ईश्वर पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, जेठा भरवाड, दिलीप ठाकोर, कुंवरजी बावलिया, जयेश रादड़िया, जवाहर चावड़ा, हर्षद रिबदिया, गीताबा जाड़ेजा, रजनी पटेल, केतन इनामदार, मधु श्रीवास्तव, हीरा सोलंकी, पुरषोत्तम सोलंकी, बाबू बोखिरिया, पबुभा मानेकी, जशा बारड, शशिकांत पंड्‍या, बाबूभाई जमना पटेल, अश्विन कोतवाल, अमित चौधरी, रमन लाल वोरा, हितु कनोड़िया, ​​प्रफुल्ल पनसेरिया, भरत बोधरा, प्रदीप सिंह जाड़ेजा, भूपेंद्र सिंह चूडास्मा और आरसी फल्दू। 
 
हालांकि यह भी कहा जा रहा था कि इस बार कई वर्तमान विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं। इनमें ज्यादातर नाम ऐसे बताए गए थे जो विजय रूपाणी मंत्रिमंडल में मंत्री थे। बाबू बोखिरिया का नाम भी टिकट न मिलने वालों की सूची में शामिल था, लेकिन इस सूची में उनका नाम है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
गहलोत बोले, हिमाचल में पुरानी पेंशन सबसे बड़ा मुद्दा, पीएम पूरे देश में करें इसे लागू