रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  4. prime minister Modi said the forces defaming Gujarat will be thrown out of the state
Written By
Last Updated : रविवार, 6 नवंबर 2022 (23:00 IST)

Gujarat Election : प्रधानमंत्री मोदी बोले- गुजरात को बदनाम करने वाली ताकतों को बाहर फेंक दिया जाएगा...

Gujarat Election : प्रधानमंत्री मोदी बोले- गुजरात को बदनाम करने वाली ताकतों को बाहर फेंक दिया जाएगा... - prime minister Modi said the forces defaming Gujarat will be thrown out of the state
नाना पोंधा (गुजरात)। Gujarat Assembly Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि घृणा फैलाने वाली और गुजरात को बदनाम करने वाली ताकतों को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में राज्य से बाहर फेंक दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद अपने गृह राज्य में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने गुजराती में नया नारा दिया, आ गुजरात में बनाव्यु छे (यह गुजरात मैंने बनाया है)।

इतना ही नहीं मोदी ने अपने 25 मिनट लंबे भाषण में लोगों से कई बार यह नारा लगवाया। उन्होंने कहा, जो विभाजनकारी ताकतें घृणा फैलाने में लगी रही हैं, जिन्होंने गुजरात को बदनाम करने और उसका अपमान करने की कोशिशें की हैं, उन्हें गुजरात से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस चुनाव में भी उनका यही भविष्य होगा।

मोदी ने कहा, दिल्ली में बैठे-बैठे, मुझे रिपोर्ट मिल रही है कि भाजपा इस बार गुजरात में रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी। मैं यहां अपना ही पुराना रिकॉर्ड (भाजपा की जीत का अंतर) तोड़ने आया हूं। मैंने गुजरात भाजपा को कहा है कि मैं जितना संभव है, आपको उतना समय देने (चुनाव प्रचार के लिए) को तैयार हूं।

विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी नीत गुजरात में दो चरणों में एक और पांच नवंबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। गौरतलब है कि 182 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए 2017 में हुए चुनाव में भाजपा के हिस्से में 99 और कांग्रेस के हिस्से में 77 सीटें आई थीं। राज्य में इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी भी मैदान में है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour