रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Narendra Modi, social media, tweets, Gujrati
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (20:07 IST)

नरेन्द्र मोदी की गुजरातियों से भावुक अपील, हम 1 और 1 दो नहीं 11 हैं...

Narendra Modi
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे दौर का भी चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है, लेकिन नेता सोशल मीडिया के माध्यम से अब जनता से अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में नरेन्द्र मोदी ने भी गुजरात के लोगों से भावुक अपील की है। 
 
नरेन्द्र मोदी ने ट्‍वीट कर कहा है कि मैंने गुजरात और भारत के लोगों के लिए पूरे समर्पित भाव से काम किया है। मुझे उम्मीद है कि गुजरात के लोग हमेशा की तरह मुझे और भाजपा को अपना आशीर्वाद देंगे और भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे। 
युवाओं के लिए स्वर्णिक अवसर और विकास की बात करते हुए एक अन्य ट्‍वीट में मोदी ने कहा कि भाजपा की जीत गुजरात के सुनहरे भविष्य की गारंटी है। उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास के लिए केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं। 
मोदी ने कहा कि यह ताकत एक और एक दो की नहीं बल्कि एक और ग्यारह की है। हम गुजरात को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने गुजरात, गुजरातियों और स्वयं के बारे में दुष्प्रचार को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा।
ये भी पढ़ें
चीन की जेलों में मानव अंगों के ट्रांसप्लांट की खौफनाक दास्तान...