शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. गुजरात
  6. गुजरात चुनाव प्रचार से दूर रहेंगे कांग्रेस के बागी
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद , सोमवार, 3 दिसंबर 2012 (11:07 IST)

गुजरात चुनाव प्रचार से दूर रहेंगे कांग्रेस के बागी

Gujarat Election 2012 | गुजरात चुनाव प्रचार से दूर रहेंगे कांग्रेस के बागी
FILE
गुजरात चुनाव में उस वक्त कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गयी जब टिकट न दिए जाने से खफा इसके कई वरिष्ठ नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनावों के सिलसिले में पार्टी की ओर से प्रचार नहीं करने का आज ऐलान कर दिया

पूर्व उप-मुख्यमंत्री नरहरि अमीन की अगुवाई में शहर के मेयर हिम्मत सिंह पटेल, पूर्व विधायक नरेश रावल और कांग्रेस के कई अन्य बागी नेताओं ने पार्टी के विरोध में एक रैली की और कहा कि आगामी चुनावों का नतीजा पहले से ही साफ है कि पार्टी के सत्ता में आने की कोई संभावना नहीं है।

‘सही’ उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने से मना करने पर कांग्रेस नेताओं और आलाकमान आलोचना करते हुए अमीन ने कहा कि जिन वरिष्ठ नेताओं को टिकट देने से इंकार किया गया है वे विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे।

अमीन ने कहा कि मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि पार्टी के कामकाज से दूर रहें। सही उम्मीदवारों की अनदेखी की गई है और जिन्हें लोग जानते तक नहीं हैं उन्हें उम्मीदवार बना दिया गया है। (भाषा)