अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला
गुजरात में होने जा रहे दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की समय सीमा खत्म होने के बाद भी जुलूस निकालने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पूर्व मंत्री अमित शाह के खिलाफ गत दिवस आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की शिकायत की गई।शाह यहां नरनपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। गुजरात कांग्रेस की कानूनी शाखा के वकील निकुंज बल्लर ने गांधीनगर में चुनाव आयोग के अधिकारियों के सामने पूर्व गृह राज्यमंत्री की शिकायत की।उन्होंने कहा कि शाह ने यहां बिना अनुमति के सोला आवासीय क्षेत्र में ढोल-बाजे के साथ जुलूस निकाला, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। बल्लर ने कहा कि उन्होंने कुछ आवासीय कॉलोनियों में निवासियों की अनुमति के बगैर ही चुनावी बैनर लगाए थे।नरनपुरा से कांग्रेस के उम्मीदवार जितेंद्र पटेल ने भी आरोप लगाया है कि शाह ने मतदाताओं को धमकाने और उन पर दबाव डालने के लिए बाहुबल का उपयोग किया। पटेल भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। (भाषा)