• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. शासकीय अवसर
  6. शासकीय नौकरी में अवसर
Written By WD
Last Modified: बुधवार, 5 सितम्बर 2012 (10:53 IST)

शासकीय नौकरी में अवसर

Government Jobs | शासकीय नौकरी में अवसर
FILE
स्टाफ सलेक्शन कमीशन
पद का नाम- फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में असिस्टेंट ग्रेड 3,
पद संख्या- कुल 6545,
आयु सीमा- अधिकतम 27 वर्ष।
अंतिम तारीख- 19 सितंबर 2012,
परीक्षा की तारीख- 11 नवंबर 2012,

मध्यप्रदेश पोस्टल सर्किल
पद का नाम- पोस्टल असिस्टेंट और सोर्टिंग असिस्टेंट
पद संख्या- कुल 186 पद।
आयु सीमा- 18 से 27 वर्ष।
शैक्षणिक योग्यता- 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण।
कौनसे टेस्ट होंगे- एप्टीट्‍यूड टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट/ कम्प्यूटर टेस्ट।
अंतिम तारीख- 1 अक्टूबर 2012

ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता
पद का नाम- ग्रुप डी के विभिन्न पद।
पद संख्या- कुल 1990,
आयु सीमा- 18 से 33 वर्ष।
अंतिम तारीख- 1 अक्टूबर 2012,