रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. मोदी फैक्टर
Written By भाषा
Last Modified: शुक्रवार, 9 मई 2014 (18:35 IST)

सोनिया, राहुल मेरे लिए अपशब्द तलाशते हैं-नरेन्द्र मोदी

लोकसभा चुनाव 2014
FILE
गाजीपुर। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें गालियां देकर उनका समर्थन करते रहते हैं और उनके लोग नए-नए अपशब्दों की तलाश में दुनियाभर के शब्दकोश खंगालते रहते हैं।

मोदी ने गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि मां-बेटे (सोनिया और राहुल) सुबह शाम नई-नई गालियां देकर मोदी को सपोर्ट (समर्थन) करते रहते हैं। चूंकि वे देश की सभी डिक्शनरियों (शब्दकोश) में लिखी गालियां मुझे दे चुके हैं। इसलिए उनके लोग सारी रात दुनिया भर के शब्दकोश खोजकर नई-नई गालियां लाते हैं।

उन्होंने सोनिया के ‘ऊंच-नीच’ की राजनीति संबंधी कल की तल्ख टिप्पणियों का जवाब देते हुए कहा कि सोनियाजी ने ऊंच-नीच की राजनीति की बातें शुरू की हैं। सोनिया जी, हमारे देश में ऊच-नीच और छुआछूत की राजनीति किसने की है? मैं पूछना चाहता हूं। देश आपसे हिसाब मांग रहा है। मोदी ने मिसाल देते हुए कहा कि केरल में कांग्रेस की सरकार के एक मंत्री मुझसे मिलने आए। वे गुजरात के विकास का मॉडल देखने गए थे। मेरे साथ उनकी फोटो अखबार में छप गई। कांग्रेस ने और केरल के मुख्यमंत्री ने उनसे जवाब तलब किया, क्या यह छुआछूत की राजनीति नहीं है।

मोदी ने कहा कि गुजरात मॉडल को आत्मसात करने की पैरवी करने वाले एक मुसलमान कांग्रेस सांसद को पार्टी से निकाल दिया गया। भारतरत्न लता मंगेशकर ने कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो अच्छे दिन आएंगे। इस पर कांग्रेस नेताओं ने लता से भारतरत्न वापस लेने की मांग की। यह ऊंच-नीच की राजनीति है या नहीं, यह छुआछूत की राजनीति है या नहीं।

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने गुजरात सरकार की तारीफ करने वाले राजीव गांधी फाउंडेशन के अर्थशास्त्रियों को संस्था से निकाल दिया। उन्होंने कहा कि सोनियाजी आप लोगों ने कैसी राजनीति की है। लोकतंत्र में आप लोगों के विचारों का आदर नहीं कर पाते।

और क्या कहा नरेन्द्र मोदी ने...पढ़ें अगले पेज पर...


FILE
तीसरे मोर्चे की सरकार को लेकर हो रहे दावों और अटकलों के बीच मोदी ने देश में मजबूत सरकार की जरूरत पर जोर देते हुए लोगों से पूछा कि क्या आपको दिल्ली में अस्पताल में पड़ी सरकार चाहिए, क्या मां-बेटे की दी हुई ऑक्सीजन वाली सरकार चाहिए या मजबूत सरकार चाहिए। मोदी ने समाजवादी पार्टी पर यादवों को सिर्फ वोट बैंक की तरह देखने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाप-बेटे के लिए यदुवंश तो सिर्फ वोट बैंक है। उसके भले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैं भगवान द्वारिकाधीश की भूमि से आया हूं और यह भूमि हमारे यदुवंश की याद दिलाने वाली है। आज जब मैं गाजीपुर आया हूं तो मैं बाप-बेटे (मुलायम और अखिलेश) की सरकार से पूछना चाहता हूं कि हम तो यदुवंश की परम्परा का सम्मान करते आए हैं, लेकिन आप बाप-बेटे ने यादवों के लिए क्या किया।

मोदी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में ग्वाला दूध बेचने के लिये भटकता रहता है। हमने गुजरात में अमूल डेरी को खड़ा किया। वहां किसी ग्वाले को साइकिल लेकर घूमना नहीं पड़ता। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि साठ साल आपने कठिनाइयों में इसलिए बिताए, क्योंकि वोट बैंक और वंशवाद की राजनीति ने आपको तबाह कर दिया। आपको चाहिए विकास की राजनीति। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि बनारस को सबसे साफ-सुथरा शहर बनाकर उसे पूरी दुनिया के लिए आकषर्ण का केन्द्र बनाया जाए। (भाषा)