माइक्रोसॉफ्ट की ऑनलाइन सर्विसेज अब भारत में भी
नई दिल्ली, प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी ऑनलाइन सर्विसेज आज भारत में भी पेश करने की घोषणा की। इस तरह से भारत दुनिया के उन 35 देशों में शामिल हो गया है जहाँ कंपनी अपनी यह विशेष सेवा पेश करने जा रही है।माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस ग्रुप के अध्यक्ष स्टीफन एलोप ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वैश्विक वित्तीय संकट के कारण कंपनियाँ अपनी लागत तथा अन्य खर्च घटाने पर काम कर रही हैं और यह सेवा उन्हें कम लागत में आईटी सेवाओं से जुड़ने का अवसर देगी। इस सेवा की मदद से कंपनियाँ अपनी आईटी सम्बद्ध लागत में 10-50 प्रतिशत की बचत कर सकती हैं।उन्होंने कहा कि यह पहल माइक्रोसॉफ्ट की ‘सॉफ्टवेयर प्लस सर्विसेज’ के तहत की गई है जिसमें कंपनियों के पास अपनी मर्जी और जरूरतों के हिसाब से सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल का विकल्प रहता है। कंपनी इसके लिए मुख्यत: छोटी कंपनियों को लक्ष्य बना रही हैं जो कम खर्च के साथ आईटी सम्बद्ध सेवाओं का लाभ उठाना चाहती हैं।कंपनी की ऑनलाइन सर्विसेज में आन डिमांड ईमेल जैसी सेवा भी है। एक अध्ययन के अनुसार होस्टेड ईमेल के लिए बाजार 50 प्रतिशत चक्रवृद्धि दर से बढ़ रहा है। यह बढोतरी अगले कई वष्रों तक जारी रहेगी।माइक्रोसॉफ्ट ने यह सेवा उपलब्ध कराने के लिए एचसीएल, इन्फोसिस तथा विप्रो जैसी प्रमुख कंपनियों से गठजोड़ किया है।