• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. social media users react to india champions vs pakistan champions in wcl
Last Updated : शनिवार, 19 जुलाई 2025 (18:16 IST)

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

World Champions of Legends
पाकिस्तान आतंक को शह देता है, ऐसे में आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ होना कितना सही है? लोगों का गुस्सा लीजेंड्‍स क्रिकेटरों पर फूट रहा है। लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि क्रिकेटर पैसों की लालच में पहलगाम आतंकी हमले को भूल गए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगीं। वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का आगाज 18 जुलाई से हो गया है। इसमें कुल 6 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, इसमें भारत और पाकिस्तान की टीम भी शामिल है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब स्पष्ट कर चुके हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता, तो फिर ये क्रिकेट क्यों? कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि देशभक्ति दिखाना क्या सिर्फ सेना का काम है। 
भारत और पाकिस्तान का कब होगा मैच 
वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में 20 जुलाई को रात 9 बजे भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी, लेकिन लेकर लोगों का गुस्सा भी सोशल मीडिया पर फूट रहा है। इंग्लैंड में हो रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स टुर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के लिजेंड्स के बीच बर्मिंघम में मुकाबला होगा। दोनों टीमें एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर 20 जुलाई को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी जिन्हें देश ने इतना प्यार दिया, वो इस मैच में कप्तान होंगे।

सामने आए थे पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बेतुके बयान
पहलगाम हमले के बाद सामने आई थी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बेतुके बयान पहलगाम घटना के पीड़ितों का दर्द बांटने के बजाय आतंकियों को सपोर्ट करते नजर आए थे। इसमें पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी शामिल है। क्या ऐसे क्रिकेटरों के साथ भारत के दिग्गजों का क्रिकेट मैच खेलना सही है? अफरीदी ने तो इस पूरे हमले के लिए भारतीय सेना पर ही आरोप लगा दिया था। उन्होंने भारतीय मीडिया पर भी निशाना साधा था। शाहिद अफरीदी ने इस आतंकी हमले पर एक वीडियो जारी किया था। इसमें वे भारत से इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत मांगते रहे थे।

लोगों ने धवन को याद दिलाया पुराना ट्‍वीट 
कई लोगों ने शिखर धवन को वह ट्‍वीट भी याद दिलाया, जो उन्होंने अफरीदी के लिए किया था। पहलगाम हमले के बाद, पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ विवादास्पद बयान दिए थे और कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए विजय परेड आयोजित की थी। अफरीदी के कार्यों के जवाब में, शिखर धवन ने अप्रैल में सोशल मीडिया पर एक मजबूत संदेश पोस्ट किया था

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह पहला क्रिकेट मैच होगा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान युवराज सिंह है, जबकि पाक टीम की कमान मोहम्मद हफीज के हाथ होगी। 
लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि युवी, हरभजन, रैना, धवन और पठान भाई उस मैच में खेल रहे हैं जिसमें अफरीदी, पहलगाम हमलों के पीछे के देश पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। क्या उनकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है? और अगर बाद में कोई विवाद हुआ, तो क्या जनता से एक साधारण "माफ़ी" ही काफ़ी होगी? Edited by : Sudhir Sharma