• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

कंप्‍यूटर बनाना बंद करेगी एलजी

आईटी
सीओल, इलेक्‍ट्रॉनि‍क समान बनाने वाली जानी मानी कंपनी एलजी अब कंप्‍यूटर बनाना पूरी तरह से बंद करने वाली है।

साउथ कोरि‍या की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एलजी ने कल घोषणा की थी कि‍ वो अब पर्सनल कंप्‍यूटर का नि‍र्माण नहीं करेगी और उन्‍हें स्‍थानीय और ताइवान की कंपनि‍यों से आउटसोर्स कराएगी। कंपनी ने यह कदम लागत को कम करने के लि‍ए उठाया है।

कंपनी ने कंप्‍यूटर का नि‍र्माण सि‍तंबर से ही बंद कर दि‍या था। इस नि‍र्णय के साथ ही एलजी के कुनशान, चीन के जेंग्‍सू स्‍थि‍त प्‍लांट कंप्‍यूटर की जगह व्‍हीकल नेवि‍गेशन सि‍स्‍टम बनाएँगे।