शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. samsung re enters the pc market with the galaxy book series
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 मार्च 2022 (17:20 IST)

Samsung ने galaxy book series के साथ फिर से पीसी बाजार में कदम रखा

Samsung ने galaxy book series   के साथ फिर से पीसी बाजार में कदम रखा - samsung re enters the pc market with the galaxy book series
दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी बुक सीरीज के साथ फिर से घरेलू पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बाजार में कदम रखा है। इसके साथ ही सैमसंग ने घरेलू पीसी बाजार में 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
 
कंपनी 18 मार्च से गैलेक्सी बुक नोटबुक के 6 मॉडल की प्री-बुकिंग शुरू करेगी। ये घरेलू बाजार में 38,990 रुपये से 1.16 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध होंगे।
 
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) राजू पुलन ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी नोटबुक की हमारी नयी श्रेणी उपभोक्ता और उद्यम क्षेत्र के लिए है।
 
इससे पहले सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक और कंप्यूटिंग कारोबार के प्रमुख संदीप पोसवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी कंपनी अप्रैल में ही लैपटॉप पेश करने की तैयारी में है।
 
आईडीसी के अनुसार, भारत के पारंपरिक पीसी बाजार में वर्ष 2021 के दौरान सालाना आधार पर 44.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन जैसे उपकरण शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
MP के रायसेन जिले में 2 समुदायों में खूनी संघर्ष, 2 लोगों की मौत, 40 से ज्‍यादा घायल