मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Samsung India Launches Aluminium Edition of Galaxy Watch Active2 4G
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (19:32 IST)

Samsung ने लांच की मेड इन इंडिया Galaxy Watch Active2 4G स्मार्टवॉच, कीमत 28,490 रुपए

Samsung ने लांच की मेड इन इंडिया Galaxy Watch Active2 4G स्मार्टवॉच, कीमत 28,490 रुपए - Samsung India Launches Aluminium Edition of Galaxy Watch Active2 4G
सैमसंग (Samsung) ने भारत स्थित अपने नोएडा संयंत्र में स्मार्टवॉच का विनिर्माण भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि यह उसके ‘मेक इन इंडिया’ प्रयासों का हिस्सा है।
 
दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने इसी के साथ एक नई 4जी स्मार्टवॉच ‘गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 4जी’ (Galaxy Watch Active2 4G ) का एल्युमीनियम संस्करण भी पेश किया। इसका विनिर्माण देश में ही किया गया है। इसकी कीमत 28,490 रुपये है। यह 11 जुलाई से ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
 
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) मोहनदीप सिंह ने बयान में कहा कि कंपनी की ‘गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 4जी’ सबसे सस्ती 4जी स्मार्टवॉच है। यह पहली ऐसी स्मार्टवॉच है जो देश में ही बनी है। ‘गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 4जी’ के साथ ही हमने अपनी कुल 18 स्मार्टवॉच को ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत भारत में बनाना शुरू कर दिया है।
हालांकि कंपनी ने स्मार्टवॉच बनाने की सालाना क्षमता और इस पर आए निवेश की कोई जानकारी नहीं दी। जून 2017 में कंपनी ने घोषणा की थी कि उत्तरप्रदेश के नोएडा में रेफ्रिजरेटर और स्मार्टफोन विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए वह 4,915 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी की योजना 2020 के अंत तक नोएडा संयंत्र में अपनी हैंडसेट विनिर्माण क्षमता को दोगुना कर 12 करोड़ इकाई वार्षिक करने की है।
 
बयान के मुताबिक ‘गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 4जी’ 42 मिलीमीटर, 44 मिलीमीटर और 46 मिलीमीटर व्यास के डायल आकार में उपलब्ध होगी। कंपनी की 18 स्मार्टवॉच की कीमतें 19,990 रुपए से शुरू होकर 35,990 रुपए तक है।
ये भी पढ़ें
मिजोरम में 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके