शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Apple announces Car Key for wirelessly unlocking your car with an iPhone
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (17:29 IST)

Apple का खास फीचर, कार को अनलॉक करने के लिए नहीं पड़ेगी चाबी की जरूरत, iPhone टच करते ही खुल जाएगी कार

Apple का खास फीचर, कार को अनलॉक करने के लिए नहीं पड़ेगी चाबी की जरूरत, iPhone टच करते ही खुल जाएगी कार - Apple announces Car Key for wirelessly unlocking your car with an iPhone
अपनी सालाना होने वाली वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2020 में टेक कंपनी Apple ने अब तक का सबसे शानदार फीचर पेश किया है। इस फीचर का नाम है कार-की (Car Key)। इस फीचर से कार को बिना चाबी के स्टार्ट करने के साथ-साथ अनलॉक कर पाएंगे।

Apple ने इस फीचर के लिए वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी इस फीचर का सपोर्ट सबसे पहले BMW 5 series में देगी। वर्चुअल कार-की (Car Key) एक तरह की डिजिटल-की होती है, जो यूजर के डिवाइस में लगी एनएफसी चिप की सहायता से काम करती है।

यूजर्स इस कार-की के जरिए टच करके अपने वाहन को अनलॉक और स्टार्ट कर सकते हैं। बड़ी बात यह कि यूजर्स एपल कार-की की कॉपी बनाकर आई-मैसेज के जरिए अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं। Apple पहली बार इस तरह का फीचर अपने डिवाइस में देने जा रहा है।

इससे पहले बीएमडब्ल्यू ने अपने कुछ वाहनों के लिए एंड्रॉयड डिवाइस में इस फीचर का सपोर्ट दिया था। Apple  ने कार-की फीचर की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही हैं कि बीएमडब्ल्यू आने वाले समय में भारतीय ग्राहकों को वाहन के साथ इस फीचर का सपोर्ट देगी।
 
ऐसे करेगी काम : यूजर्स को वाहन अनलॉक करने के लिए अपने एपल डिवाइस को सबसे पहले एनएफसी रीडर पैनल के बगल में ले जाना होगा। इसके बाद यूजर्स फेस आईडी या फिर टच आईडी के जरिए वाहन को अनलॉक कर सकेंगे। अब वाहन को स्टार्ट करने के लिए यूजर्स को अपना डिवाइस वायरलेस चार्जर पैनल पर रखना होगा। इतना करने के बाद यूजर्स इग्निशन बटन दबाकर कार को स्टार्ट कर सकेंगे।