गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Nikon Z5II full-frame mirrorless camera launched in India with N-RAW video
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (20:00 IST)

Nikon मिररलेस कैमरा किया लॉन्च, कीमत है 1.50 लाख रुपए

Nikon
निकॉन (Nikon) इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नवीनतम फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा जेड 5 द्वितीय को पेश करने की आज घोषणा की, जिसकी कीमत 149995 रुपए है। कंपनी ने यहां कहा कि यह कैमरा रचनात्मकता को और निखारने के लिए तैयार किया गया है, जो पेशेवर प्रदर्शन और आधुनिक तकनीक का बेहतरीन मेल प्रस्तुत करता है। यह वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के क्षेत्र में नए और अनुभवी दोनों तरह के क्रिएटर्स को हर माहौल में एक बेहतर अनुभव प्रदान करता है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक सज्जन कुमार ने कहा कि इसके साथ, निकॉन एक बार फिर प्रोफेशनल फोटोग्राफी के स्तर को ऊँचा कर रहा है और बेहतरीन तकनीक को सभी क्रिएटर्स के लिए आसान बना रहा है। यह कैमरा वीडियोग्राफर्स और फोटोग्राफर्स को ऐसा उपकरण देता है जिसमें स्मार्ट डिज़ाइन, शानदार इमेज क्वालिटी और बेहतर कंट्रोल शामिल है। खासकर वीडियोग्राफर्स के लिए इसमें तेज़ और सटीक ऑटोफोकस, कम रोशनी में बेहतरीन प्रदर्शन और एन - आरएडब्ल्यू और एन - लॉग जैसे एडवांस्ड वीडियो फॉर्मेट का सपोर्ट मौजूद है, जो इसे हर तरह के डायनामिक शूट के लिए उपयुक्त बनाता है।
 
उन्होंने कहा कि 24.5 एमपी फुल फ्रेम बीएसआई सीएमओएस सेंसर के साथ इससे शानदार क्लैरिटी एवं डेप्थ के साथ बेहतरीन इमेज क्वालिटी मिलती है, जो वेडिंग प्रोफेशनल एवं ऐसे शौकिया फोटोग्राफी करने वालों की अहम जरूरत है, जो अलग-अलग तरह की लाइटिंग में शूट करते हैं। निकॉन जेड 5 द्वितीय कैमरा बॉडी भारत में निकॉन के सभी आउटलेट पर कल से एक लाख 49 हजार 995 रुपये में उपलब्ध होगी। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Pahalgam Attack : पहलगाम आतंकी हमले से भड़के लोग, जम्मू में पाकिस्‍तान विरोधी प्रदर्शन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प