• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. गुदगुदी
  4. »
  5. दद्दू का दरबार
Written By WD

विश्‍व कप में योगदान

- महेंद्र सांघी

विश्‍व कप में योगदान -
ND

प्रश्‍न- दद्दू, आगामी क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के विजेता बनने की प्रबल संभावनाएँ जताई जा रह‍ी है। यदि टीम विश्व कप जीत लेती है तो आपके अनुमान से किस भारतीय खिलाड़ी का योगदान इस जीत में होगा।

उत्तर- बारहवें खिलाड़ी का। क्योंकि वही एकमात्र खिलाड़ी है जो कोच के सलाह-मश्वरे मैच के दौरान कप्तान तक पहुँचा कर उसे मैच के तनाव को झेलने में मदद कर सकता है।