शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. दद्दू का दरबार
  4. Rio olympics

दद्दू का दरबार : पैरा-ओलंपिक में सोना

Rio olympics
प्रश्न : दद्दूजी, क्या कारण है कि रियो ओलंपिक में देश के खिलाड़ी गोल्ड मेडल नहीं ला सके,  वहीं पैरा-ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी सोना जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। 


 
उत्तर : देखिए, खेल के क्षेत्र में अंगद की तरह पैर जमाए राजनीतिज्ञों तथा संगठन के  अधिकारियों की मिलीभगत ने भारतीय खेल की स्थिति को पंगु स्थिति (पैरालिटिक कंडिशन) में  ला दिया है। अब भारतीय खेल यदि पैरालिटिक कंडिशन में हैं तो पैरा-ओलंपिक में हमें सफलता  तो मिलनी ही थी। भारतीय दल के सभी खिलाड़ियों, चाहे उन्हें पदक मिला हो या न मिला हो,  के जज्बे को दद्दू का सौ बार सलाम।
 
 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण को किसने कहा 'ड्रीम गर्ल'