'उसने मुझे एसएमएस नहीं किया... मुझे विश नहीं किया... मुझे नोट्स नहीं दिए... मेरा काम करने से मना कर दिया...।' कई बार दोस्ती इन छोटी-छोटी बातों की भेंट चढ़ जाती है। जबकि इन बातों से ज्यादा महत्वपूर्ण आपके दोस्त का साथ है जो एक बार छूट गया तो फिर उम्रभर मिलना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपनी दोस्ती में छोटी-छोटी बातों को तवज्जो न दें।