शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फ्लैशबैक 2020
  4. Smartphone became a support for the corona epidemic lockdown, domestic companies may return in 2021
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (16:45 IST)

Flashback 2020 : कोरोना महामारी के लॉकडाउन में लोगों का सहारा बना स्मार्टफोन, 2021 में घरेलू कंपनियां कर सकती हैं वापसी

Flashback 2020 : कोरोना महामारी के लॉकडाउन में लोगों का सहारा बना स्मार्टफोन, 2021 में घरेलू कंपनियां कर सकती हैं वापसी - Smartphone became a support for the corona epidemic lockdown, domestic companies may return in 2021
नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी ने जब लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया तब देश-दुनिया और मित्रों से जुड़े रहने में स्मार्टफोन ही उनका सहारा बना। घर के लिए जरूरी सामान मंगाना हो, बच्चों की स्कूल की पढ़ाई हो या फिर घर पर रहकर दफ्तर का काम करना हो, स्मार्टफोन ने इन सबमें अहम भूमिका निभाई।
यहां तक कि घर पर रहकर नए-नए पकवान बनाने का हुनर सिखाने में भी स्मार्टफोन ही काम आया। यही वजह है कि आने वाले नया साल 2021 स्मार्टफोन उद्योग के लिए दहाई अंक की वृद्धि दिलाने के वादे के साथ स्वागत की तैयारी में है। लोग अब कामकाज के नए तरीकों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। अपने 6 इंच के इस स्मार्टफोन पर वे खूबसूरत सेल्फी लेने को आतुर हैं।
 
समाप्त हो रहे 2020 की यदि बात की जाए तो यह साल शुरू से ही काफी चुनौती भरा रहा। चीन के वुहान में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण स्मार्टफोन उद्योग को कलपुर्जों की आपूर्ति श्रृंखला गड़बड़ाने की स्थिति का सामना करना पड़ा। भारत में फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग की पड़ोसी देशों पर आयात निर्भरता को देखते हुए ऐसी आशंका थी कि जरूरी कलपुर्जों और कच्चे माल का स्टॉक समाप्त हो जाएगा।
 
मार्च के महीने में चिंताएं तब और बढ़ गई जब कोरोनावायरस संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार को पूरे देश में लॉकडाउन लगाना पड़ा। खाना और दवाओं जैसी जरूरी चीजों को छोड़कर अन्य सभी सामान का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया।
 
हालांकि जून से जब लॉकडाउन में ढील दी जाने लगी तो स्मार्टफोन उद्योग में काफी तेजी से मांग बढ़ी। ऐसी मांग जिसे पहले कभी नहीं दिखा गया। सितंबर में स्मार्टफोन की बिक्री 5 करोड़ इकाई के सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गई। पढ़ाई और अपने कामकाज को जारी रखने के लिये लोग स्मार्टफोन के लिए बाजारों में टूट पड़े जिसकी पूर्ति करना कंपनियों के लिए काफी मशक्कत का काम हो गया।
 
काउंटर पॉइंट रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक प्राचीर सिंह ने कहा कि लॉकडाउन में डेढ माह का समय गंवाने के बावजूद वर्ष 2020 में स्मार्टफोन आपूर्ति एक साल पहले के मुकाबले केवल 6 प्रतिशत नीचे रहकर 14.80 करोड़ इकाई रही। यह भारत के स्माटफोन बाजार की मजबूती को दिखाता है।
 
उन्होंने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए 2021 में भारत के स्मार्टफोन बाजार में साल दर साल आधार पर 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद की जा रही है। इसकी वजह आर्थिक गतिविधियां बढ़ने के साथ उपभोक्ता के खर्च में वृद्धि होना और स्मार्टफोन के बड़े ब्रांड की ओर से आक्रामक उत्पाद रणनीति पर आगे बढ़ना है। इसमें गूगल के साथ जियो की कम लागत पर 4जी स्मार्टफोन बाजार में उतारने से गतिविधियां तेज हो सकतीं हैं। अगले साल माइक्रोमैक्स जैसी घरेलू कंपनियां भी मजबूती के साथ वापसी कर सकतीं हैं।
 
शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा कि 2020 की पहली छ:माही में कई तरह की चुनौतियां उद्योग के समक्ष रहीं। आपूर्ति की कमी, उत्पादन में रुकावट और समय पर आपूर्ति जैसी चुनौतिया इस दौरान खड़ी हुईं। ‘‘... लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के साथ ही हमने ग्राहकों की मांग को पूरा करना शुरू किया। उत्पादन क्षमता को जल्द बढ़ाया गया, बाजार विपणन रणनीति पर गौर किया और नई परिस्थितियों के अनुरूप काम को आगे बढ़ाया।
 
सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि जब महामारी के कारण ग्राहकों का आना जाना कम हो गया तब कंपनी ने अपने खुदरा भागीदारों के साथ मिलकर डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए खुदरा ग्राहकों तक पहुंचने की शुरुआत की। उसने स्मार्टफोन, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के जरिये आसान और सस्ते समाधान उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया।
 
शाओमी और नोकिया जैसी कंपनियों ने फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी के जरिए इस साल लैपटॉप के क्षेत्र में प्रवेश किया। इस श्रेणी में वह एचपी, डेल टेक्नोलॉजीज, लेनोवो, एसीईआर और एसस जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा में उतरीं। 
 
वर्ष 2020 के दौरान भारत- चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने के दौरान ‘चीन के सामान का बहिष्कार, ‘चीनी उत्पाद हटाओ’, जैसे नारे सुनाई दिये। दूसरी तरफ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने और ‘मेक इन इंडिया’ तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान ने भी जोर पकड़ा।
 
वर्ष 2020 के दौरान सैमसंग और शाओमी को स्मार्टफोन बाजार में आगे निकलने की होड़ में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते देखा गया। इसके बाद विवो, रियलमी और ओप्पो अगले तीन स्थानों पर रहीं। वनप्लस, सैमसंग और एप्पल ने इस दौरान अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो के जरिए ग्राहकों को लुभाने का प्रयास किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा