• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. video call feature coming to desktops next year
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (17:13 IST)

WhatsApp के यूजर्स desktop पर भी कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉलिंग, जल्द आ रहा है फीचर

WhatsApp के यूजर्स desktop पर भी कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉलिंग, जल्द आ रहा है फीचर - video call feature coming to desktops next year
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स ला रहा है। Whatsapp Web में भी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा देने जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद अब डेस्‍कटॉप से भी व्‍हाट्सएप के जरिए ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी।
खबरों के अनुसार जल्द ही इस फीचर को यूजर्स के लिए लांच कर दिया जाएगा। WABetainfo के मुताबिक WhatsApp beta टेस्टर्स को WhatsApp Web में कॉलिंग का फीचर दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए लांच किया जाएगा।
 
लंबे समय से इस फीचर पर काम चल रहा था। इस फीचर के आने के बाद WhatsApp मोबाइल की तरह ही WhatsApp Web के चैट हेडर में Voice और Video कॉलिंग का ऑप्‍शन आएगा। कॉल आने पर WhatsApp Web में एक नया विंडोपॉप अप होगा। कॉल को यूजर्स एक्‍सेप्‍ट या रिजेक्‍ट भी कर सकेंगे। 
 
WhatsApp Web से कॉल करने के लिए भी एक पॉपअप मिलेगा। Whatsapp Mobile के वीडियो कॉलिंग की तरह वीडियो को ऑफ, वॉयस म्यूट और रिजेक्ट करने का ऑप्शन आपको Whatsapp Web में उपलब्‍ध होगा। बड़ी बात यह है कि WhatsApp Web में कॉलिंग के वक्त भी आप Whatsapp Chatting कर पाएंगे। हालांकि यह जानकारी नहीं आई है कि इसमें ग्रुप कॉलिंग का फीचर होगा या नहीं।