• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
Written By मोलतोल डॉट इन

आज 8 शेयर दांव लगाने के लिए

आज 8 शेयर दांव लगाने के लिए -
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक गुरुवार, 14 अगस्‍त 2014 को हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, अपोलो हॉस्पिटल्‍स, राजलक्ष्‍मी इंडस्‍ट्रीज, सबेरो आर्गेनिक्‍स गुजरात, कैपलिन पाइंट लैब, एचडीएफसी, सन फार्मा और एचडीआईएल पर दांव लगा सकते हैं।
FILE

हिंदुस्‍तान यूनिलीवर को 721 रुपए के ऊपर खरीदें और 712 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 727 रुपए एवं 733 रुपए है। यदि यह 712 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 707 रुपए एवं 695 रुपए आ सकता है।

अपोलो हॉस्पिटल्‍स को 1135 रुपए के ऊपर खरीदें और 1116 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1160 रुपए एवं 1190 रुपए है। यदि यह 1116 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1090 और 1050 रुपए आ सकता है।

राजलक्ष्‍मी इंडस्‍ट्रीज को 288 रुपए के ऊपर खरीदें और 284 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 301 एवं 311 रुपए है। यदि यह 284 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 276 और 260 रुपए आ सकता है।

सबेरो आर्गेनिक्‍स गुजरात को 155 रुपए के ऊपर खरीदें और 152 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 158 एवं 160 रुपए है। यदि यह 152 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 150 रुपए और 148 रुपए आ सकता है।

कैपलिन पाइंट लैब को 357 रुपए के ऊपर खरीदें और 353 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 367 एवं 374 रुपए है। यदि यह 353 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 347 और 336 रुपए आ सकता है।

एचडीएफसी को 1146 रुपए के ऊपर खरीदें और 1130 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1157 एवं 1172 रुपए है। यदि यह 1130 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 1120 और 1093 रुपए आ सकता है।

सन फार्मा को 804 रुपए के ऊपर खरीदें और 793 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 810 एवं 820 रुपए है। यदि यह 793 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 787 और 770 रुपए आ सकता है।

एचडीआईएल को 92 रुपए के ऊपर खरीदें और 90 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 95 एवं 98 रुपए है। यदि यह 90 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 88 और 86 रुपए आ सकता है।
मोलतोल.इन

सौजन्य : मोलतोल.इन