गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. Share market tips
Written By मोलतोल डॉट इन

सात शेयर आज के लिए

सात शेयर आज के लिए - Share market tips
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार, 28 जून 2016 को सन फार्मा एडवांस रिसर्च, केयर रेटिंग, डॉ. रेड्डी, आंध्र शुगर्स, द्धारकेश शुगर, पीजी इलेक्‍ट्रोप्‍लास्‍ट और टेक्‍नोफैब इंजीनियरिंग पर दांव लगा सकते हैं।
 
सन फार्मा एडवांस रिसर्च को 350 रुपए के ऊपर खरीदें और 332 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 364 रुपए एवं 382 रुपए है। यदि यह 330 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 320 रुपए एवं 290 रुपए आ सकता है।
 
केयर रेटिंग को 978 रुपए के ऊपर खरीदें और 972 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 988 रुपए एवं 997 रुपए है। यदि यह 970 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 969 और 954 रुपए आ सकता है।
 
डॉ. रेड्डी को 3225 रुपए के ऊपर खरीदें और 3205 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 3285 रुपए एवं 3339 रुपए है। यदि यह 3195 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 3170 और 3090 रुपए आ सकता है।
 
आंध्र शुगर्स को 246 रुपए के ऊपर खरीदें और 234 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 257 रुपए एवं 271 रुपए है। यदि यह 232 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 222 और 198 रुपए आ सकता है।
 
द्धारकेश शुगर को 263 रुपए के ऊपर खरीदें और 248 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 276 रुपए एवं 291 रुपए है। यदि यह 246 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 235 और 206 रुपए आ सकता है।
 
पीजी इलेक्‍ट्रोप्‍लास्‍ट को 154 रुपए के ऊपर खरीदें और 145 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 162 रुपए एवं 171 रुपए है। यदि यह 144 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 137 और 120 रुपए आ सकता है।
 
टेक्‍नोफैब इंजीनियरिंग को 210 रुपए के ऊपर खरीदें और 201 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 217 रुपए एवं 226 रुपए है। यदि यह 200 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 194 और 178 रुपए आ सकता है।
सौजन्य : मोलतोल.इन 
ये भी पढ़ें
स्वामी परमाणु विखंडनीय सामग्री, इसे तो फटना ही है : कांग्रेस