गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. share market tips
Written By मोलतोल डॉट इन

आज पांच शेयर कारोबार के लिए

आज पांच शेयर कारोबार के लिए - share market tips
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 10 जून 2016 को जेट एयरवेज, दिवान हाउसिंग, हिंदुस्‍तान जिंक, केशोराम इंडस्‍ट्रीज और अमूल्‍य लीजिंग पर दांव लगा सकते हैं।
 
जेट एयरवेज को 571 रुपए के ऊपर खरीदें और 562 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 578 रुपए एवं 589 रुपए है। यदि यह 560 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 554 रुपए एवं 540 रुपए आ सकता है।
 
दिवान हाउसिंग को 213 रुपए के ऊपर खरीदें और 209 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 216 रुपए एवं 221 रुपए है। यदि यह 208 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 205 और 198 रुपए आ सकता है।
 
हिंदुस्‍तान जिंक को 177 रुपए के ऊपर खरीदें और 174 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 179 रुपए एवं 182 रुपए है। यदि यह 174 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 172 और 168 रुपए आ सकता है।
 
केशोराम इंडस्‍ट्रीज को 128 रुपए के ऊपर खरीदें और 122 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 133 रुपए एवं 142 रुपए है। यदि यह 121 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 116 और 109 रुपए आ सकता है।
 
अमूल्‍य लीजिंग को 161 रुपए के ऊपर खरीदें और 149 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 157 रुपए एवं 162 रुपए है। यदि यह 148 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 145 और 138 रुपए आ सकता है।
 
सौजन्य : मोलतोल.इन 
ये भी पढ़ें
हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप में ट्वीट वॉर...