छोटे निवेशक ध्यान दें, Investment के दौरान 5 बड़ी गलतियों से बचें
सभी बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों की नजर छोटे निवेशकों पर होती है। इन कंपनियों से जुड़े लोग कई बार आम आदमी की जेब से पैसा निकालने के लिए कंपनियों के लुभावने प्लान्स के साथ ही अपनी ओर से भी बड़े-बड़े वादे कर डालते हैं। आर्थिक सुरक्षा की चाह में व्यक्ति मार्केट रिस्क जैसी अहम बातों की भी अनदेखी कर देता है। आइए हम बात करते हैं उन गलतियों के बारे में जो आम निवेशक को भारी पड़ सकती है...
1. अन प्लान्ड इनवेस्टमेंट : आम आदमी को निवेश की ज्यादा समझ नहीं होती है। जब भी पैसा आता है उसे निवेश कर रिर्टन का इंतजार करने लगता है। थोड़ा सा नुकसान होने पर वह घबरा जाता है और पैसा निकालकर खुद का नुकसान कर लेता है। निवेश हमेशा प्लानिंग के साथ किया जाना चाहिए। साथ ही निवेशक को यह भी पता होना चाहिए कि निवेश की गई रकम का इस्तेमाल कब और कैसे करना है?
2. सेविंग और इनवेस्टमेंट को एक समझना : अकसर लोग सेविंग और इनवेस्टमेंट को एक ही समझ लेते हैं, लेकिन इन दोनों में बड़ा अंतर होता है। आजकल के दौर में बचत करना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है वहीं अगर हम अपनी पूंजी को बढ़ाना चाहते हैं तो हमें निवेश करना होगा। नियमित रूप से सेव करना और लंबे समय के लिए निवेश करना बेहद आवश्यक है।
3. बगैर पढ़े पेपर साइन करना : यह भी देखने में आता है कि निवेश करते समय लोग बगैर पेपर पढ़े ही उस पर साइन कर देते हैं। अगर आप इन पेपर्स को साइन करने से पहले पढ़ लेते हैं तो आपकों निवेश के संबंध में सभी बारिकियों का पता चल जाएगा और आप धोखे का शिकार नहीं होंगे। जो व्यक्ति आपके पास निवेश के लिए आया है, हो सकता है जल्दी में हो पर पैसा आपका है आप इसे सोच समझकर ही निवेश करें।
4. ज्यादा प्रॉफिट के लालच में रिक्स को इग्नोर करना : कई लोग ज्यादा प्रॉफिट के लालच में रिक्स को इग्नोर करते हैं। कहा जाता है कि मोर रिस्क, मोर प्रॉफिट। नो रिस्क, नो प्रॉफिट। ऐसे में रिस्क तो लेना ही पड़ता है पर यह केलकुलेटेड होना चाहिए। अर्थात बीच का रास्ता ही बेहतर है ताकि ज्यादा फायदा ना हो तो नुकसान भी कम हो।
5. एक ही जगह ज्यादा निवेश करना : अगर आप मंझे हुए निवेशक नहीं है तो आपको एक ही जगह निवेश करने से बचना चाहिए। किसी अच्छे वित्त सलाहकार की मदद से आप अपने निवेश को अलग अलग जगह निवेश करिए। इससे आपके निवेश की एवरेजिंग हो जाएगी।