10 शेयर आज दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक गुरुवार, 19 जून 2014 को रिलायंस कम्युनिकेशंस, सिप्ला, हिंडाल्को, कैम्पर एंड अलॉयड प्रॉडक्टस, सीसीएल इंटरनेशनल, पुंज लॉयड, एचएसआईएल, गेल, जी एंटरटेनमेंट और आईएफबी एग्रो पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस को 152 रुपए के ऊपर खरीदें और 150 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 155 रुपए एवं 159 रुपए है। यदि यह 150 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 147 रुपए एवं 142 रुपए आ सकता है।सिप्ला को 433 रुपए के ऊपर खरीदें और 428 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 438 रुपए एवं 453 रुपए है। यदि यह 423 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 415 और 408 रुपए आ सकता है।हिंडाल्को 168 रुपए के ऊपर खरीदें और 165 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 170 एवं 174 रुपए है। यदि यह 165 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 163 और 159 रुपए आ सकता है।कैम्पर एंड अलॉयड प्रॉडक्टस (बीएसई कोड 500078) को 260 रुपए के ऊपर खरीदें और 258 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 278 एवं 293 रुपए है। यदि यह 258 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 244 रुपए और 225 रुपए आ सकता है।सीसीएल इंटरनेशनल को 339 रुपए के ऊपर खरीदें और 336 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 348 रुपए एवं 356 रुपए है। यदि यह 336 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 330 और 319 रुपए आ सकता है।पुंज लॉयड को 57 रुपए के ऊपर खरीदें और 53 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 60 एवं 64 रुपए है। यदि यह 53 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 50 और 43 रुपए आ सकता है।एचएसआईएल को 274 रुपए के ऊपर खरीदें और 268 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 288 एवं 304 रुपए है। यदि यह 267 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 254 और 233 रुपए आ सकता है।गेल को 453 रुपए के ऊपर खरीदें और 448 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 460 एवं 469 रुपए है। यदि यह 446 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 442 और 430 रुपए आ सकता है।जी एंटरटेनमेंट को 277 रुपए के ऊपर खरीदें और 274 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 280 एवं 284 रुपए है। यदि यह 273 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 271 और 264 रुपए आ सकता है।आईएफबी एग्रो को 264 रुपए के ऊपर खरीदें और 250 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 279 एवं 295 रुपए है। यदि यह 248 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 235 और 206 रुपए आ सकता है।मोलतोल.इन
सौजन्य : मोलतोल.इन