• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फादर्स डे
  4. 10 lines on My father in Hindi
Written By WD Feature Desk
Last Modified: मंगलवार, 10 जून 2025 (18:24 IST)

पापा मेरी जान हरदम रखना अब सर पर ये हाथ तुम... फादर्स डे पर समर्पित पिता पर 10 लाइन

10 lines on My father in Hindi
fathers day par 10 line in hindi: पिता वो छांव हैं, जो हर मौसम में हमारे साथ खड़ी रहती है। हम जिनके साये में बड़े होते हैं, जिनके बलिदानों को अक्सर हम शब्दों में नहीं बयां कर पाते, उन्हीं को सम्मान देने का दिन है फादर्स डे (Father’s Day)। यह दिन सिर्फ एक सेलिब्रेशन नहीं है, बल्कि उन अनकहे एहसासों, ज़िम्मेदारियों और त्याग का प्रतीक है जो एक पिता अपने बच्चों के लिए हर दिन निभाता है। आज की तेज़-रफ्तार ज़िंदगी में अक्सर हम मां को तो खुलकर प्यार जता देते हैं, लेकिन पिता के उस मजबूत कंधे को बहुत कम सराहते हैं जिस पर पूरा परिवार टिका होता है। ऐसे में यह दिन एक मौका है अपने ‘हीरो’ को शुक्रिया कहने का, और यह याद दिलाने का कि उनका होना कितना खास है।
 
1. पिता परिवार की रीढ़ होते हैं
पिता सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि पूरे परिवार की नींव होते हैं। वे आर्थिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से पूरे घर को संतुलित रखते हैं।
 
2. फादर्स डे का उद्देश्य सिर्फ सेलिब्रेशन नहीं, सम्मान है
इस दिन का मकसद केवल गिफ्ट या पार्टी नहीं, बल्कि उस इंसान का दिल से धन्यवाद करना है जिसने हमारे लिए खुद की इच्छाएं कुर्बान कीं।
 
3. बचपन की पहली सीखें अक्सर पापा से मिलती हैं
चाहे स्कूल का पहला दिन हो या जीवन की पहली हार पापा की बातें हमेशा हमें हिम्मत देती हैं। वे जीवन के पहले टीचर होते हैं।
 
4. हर पिता का प्यार अनकहा लेकिन गहरा होता है
पिता प्यार कम जताते हैं, लेकिन उनका हर संघर्ष यही साबित करता है कि उनके लिए हमारा भविष्य सबसे अहम है।
 
5. फादर्स डे पर बच्चों को करना चाहिए स्पेशल जेस्चर
एक कार्ड, एक कॉल, या बस कुछ वक्त, इतने छोटे प्रयास भी पापा के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। उनके लिए इमोशन सबसे बड़ा गिफ्ट होता है।
 
6. आज के दौर में पिता भी बदल रहे हैं
अब के पापा न सिर्फ डिसिप्लिन सिखाते हैं, बल्कि इमोशनल सपोर्ट भी बनते हैं। वे दोस्त की तरह अपने बच्चों के साथ जुड़े रहते हैं।
 
7. पिता के बलिदान को अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं
जो काम पर घंटों खड़े रहते हैं, जो खुद सस्ता पहनते हैं ताकि हमें अच्छा मिल सके, ऐसे बलिदान हमें हर रोज़ देखने चाहिए।
 
8. फादर्स डे एक अवसर है रिश्ते को गहरा बनाने का
बचपन की डांट को भूलकर बड़े होकर हमें उनके साथ बातचीत का नया रिश्ता बनाना चाहिए। यह दिन उस शुरुआत के लिए आदर्श है।
 
9. पिता के अनुभव, जीवन की सबसे बड़ी किताब होते हैं
उनके बताए रास्ते, पुराने किस्से और छोटी-छोटी सलाहें, ये सब किसी मोटिवेशनल स्पीच से कम नहीं होते।
 
10. हर दिन फादर्स डे बन सकता है अगर हम उन्हें समय दें
सिर्फ एक दिन नहीं, हर दिन अगर हम पापा को समय दें, उनकी बातें सुनें, तो यही असली फादर्स डे सेलिब्रेशन होगा। 
ये भी पढ़ें
अरेंज मैरिज करने से पहले पार्टनर के बारे में जान लें ये बातें वरना हो जाएगी सोनम और राजा रघुवंशी जैसी हालत