शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. उपवास के पकवान
  6. खजूर-दाने के लड्डू
Written By ND

खजूर-दाने के लड्डू

- वर्षा शर्मा

उपवास पकवान
ND

सामग्री :
100 ग्राम पिंडखजूर,1 कटोरी मूँगफली दाने का बूरा, एक चम्मच घी, दो चम्मच पिसी शक्कर, इलायची पावडर।

विधि :
सर्वप्रथम खजूर के बीज निकालकर साफ करें। अब इन्हें सरोते से बारीक काटें तथा मिक्सर में और बारीक करें।

इसमें 1 चम्मच घी व मूँगफली दाने का बूरा डालें फिर मिक्सर से निकालें। शक्कर व इलायची डालकर लड्डू बनाएँ और सर्व करें।