• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. Stylish outfits for Lohri what to wear on lohri
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 (17:13 IST)

Lohri 2025 : इन फैशन आइडियाज से लोहड़ी के जश्न को बनाएं यादगार

जानिए कैसे करें इन आउटफिट्स को स्टाइल

Stylish outfits for Lohri
Stylish outfits for Lohri : लोहड़ी का त्योहार उत्तर भारत में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार नई फसलों की खुशी मनाने, परंपराओं को संजोने और परिवार के साथ मिलकर समय बिताने का मौका देता है। लेकिन इस दिन का एक और महत्वपूर्ण पहलू है, खास आउटफिट्स पहनना, सजना और संवरना। लोहड़ी की रात की चमक-दमक के साथ अपने स्टाइल को भी निखारने के लिए कुछ खास पहनावा अपनाना चाहिए। आइए, लोहड़ी 2025 के लिए बेहतरीन आउटफिट आइडियाज पर नजर डालते हैं।
 
1. पारंपरिक पंजाबी सूट
लोहड़ी के जश्न में पारंपरिक पंजाबी सूट पहनना एक शानदार विकल्प है। इस साल पटियाला सलवार के साथ चमकीला फुलकारी दुपट्टा ट्रेंड में रहेगा। इसे पहनकर आप न केवल स्टाइलिश दिखेंगी बल्कि त्योहार के पारंपरिक रंगों में भी रंगी नजर आएंगी। सूट के रंग में लाल, पीला, हरा, और सुनहरा जैसे चमकीले शेड्स को चुनें। इसके साथ पंजाबी जूती और झुमके पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
 
2. शरारा या गरारा सेट
अगर आप कुछ अलग और ग्लैमरस पहनना चाहती हैं, तो शरारा या गरारा सेट एक बेहतरीन विकल्प है। इस पर हैवी एंब्रॉयडरी या गोटा-पट्टी का काम त्योहार की रौनक को और बढ़ा देता है। मखमल (वेल्वेट) फैब्रिक में बने शरारा सेट सर्दियों की ठंड में भी आपको स्टाइलिश और आरामदायक बनाए रखेंगे। इसके साथ एक हैवी चोकर या बड़े झुमके पहनें और हल्का मेकअप रखें।
 
3. इंडो-वेस्टर्न लुक 
लोहड़ी के लिए अगर आप कुछ मॉडर्न पहनना चाहती हैं, तो इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स परफेक्ट हैं। क्रॉप टॉप के साथ फ्लेयर्ड स्कर्ट और एथनिक जैकेट का कॉम्बिनेशन ट्राई करें। आप इसे बड़े झुमकों और बैंगल्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह लुक पारंपरिक और वेस्टर्न फैशन का शानदार मेल है, जो आपको भीड़ से अलग दिखाएगा।
 
4. सादगी और शान का मेल
अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं, तो इस लोहड़ी पर बनारसी, कांजीवरम या सिल्क साड़ी पहनें। सर्दियों को ध्यान में रखते हुए वेल्वेट ब्लाउज के साथ साड़ी पहनना एक स्टाइलिश विकल्प है। गहरे रंग जैसे मैरून, नेवी ब्लू, और गोल्डन साड़ी में त्योहार की रौनक को चार चांद लग सकते हैं। इसे ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी या पोल्की सेट के साथ पेयर करें।
 
5. लॉन्ग कुर्ता और प्लाजो 
जो महिलाएं सादगी पसंद करती हैं, उनके लिए लॉन्ग कुर्ता और पलाज़ो का सेट एक बेहतरीन विकल्प है। इसे हैवी दुपट्टे या स्टोल के साथ पहनें। कुर्ते पर हल्की एंब्रॉयडरी या प्रिंट लोहड़ी की थीम के साथ परफेक्ट मेल खाती है। यह लुक न केवल आरामदायक है, बल्कि स्टाइलिश भी है। 
ये भी पढ़ें
Face Care : ऑफिस की थकान के बाद भी कैसे दिखें फ्रेश? जानिए ये टिप्स