Winter Fashion : आपके वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ये ट्रेंडी विंटर स्वेटर, प्रोफेशनल और कैजुअल दोनों लुक में आएंगे काम
जानिए इन विंटर वियर को स्टाइल करने की बेहतरीन टिप्स
Sweaters For Women : सर्दियों में स्टाइलिश दिखना और गर्म रहना दोनों ही जरूरी होता है। खासकर जब आपको एक ऐसा वॉर्डरोब चाहिए, जो ऑफिस के प्रोफेशनल लुक्स और वीकेंड के कैजुअल स्टाइल दोनों में फिट हो। सही स्वेटर न केवल आपकी ठंड से रक्षा करते हैं, बल्कि आपके आउटफिट को एक परफेक्ट टच भी देते हैं। यहां सर्दियों के लिए महिलाओं के लिए कुछ ज़रूरी स्वेटर्स की लिस्ट दी गई है, जो आपके प्रोफेशनल और कैजुअल लुक्स को बैलेंस करेंगी।
1. क्लासिक पुलओवर स्वेटर
पुलओवर स्वेटर हमेशा ट्रेंडी रहते हैं और हर अवसर के लिए परफेक्ट होते हैं। प्रोफेशनल लुक के लिए न्यूट्रल रंग जैसे क्रीम, ग्रे या ब्लैक चुनें। इसे पेंसिल स्कर्ट या ट्राउजर के साथ पेयर करें। एक सुंदर नेकलेस के साथ इसे एन्हांस करें। कैजुअल लुक के लिए ब्राइट कलर्स या प्रिंटेड पुलओवर जींस और स्नीकर्स के साथ परफेक्ट लगते हैं।
2. कार्डिगन स्वेटर
कार्डिगन स्वेटर हल्के और लेयरिंग के लिए बेहतरीन होते हैं। ध्यान रखें इस लुक में हल्के और स्ट्रक्चर्ड कार्डिगन को चुनें। इसे शर्ट और पैंट के ऊपर पहनें। बेल्टेड कार्डिगन एक स्लीक लुक देता है। कैजुअल लुक कैरी करने के लिए ओवरसाइज्ड कार्डिगन पहनें और इसे लेगिंग्स या जींस के साथ पेयर करें। बूट्स और स्कार्फ के साथ इसे स्टाइलिश टच दें।
3. टर्टलनेक स्वेटर
टर्टलनेक स्वेटर स्टाइलिश और वार्म होते हैं। प्रोफेशनल लुक पाने के लिए सॉलिड कलर्स के टर्टलनेक चुनें और इसे ब्लेजर या जैकेट के अंदर पहनें। स्लिम-फिट ट्राउजर के साथ इसे पेयर करें। कैजुअल आउटिंग के लिए ब्राइट या पैटर्न्ड टर्टलनेक को वाइड-लेग जींस और स्नीकर्स के साथ पहनें।
4. ओवरसाइज्ड स्वेटर
ओवरसाइज्ड स्वेटर न केवल आरामदायक होते हैं, बल्कि फैशनेबल भी दिखते हैं। इसे बेल्ट के साथ पहनें ताकि आपका लुक डिफाइन हो सके। स्लिम-फिट पैंट्स और पॉइंटेड टो हील्स के साथ इसे पेयर करें। ओवरसाइज्ड स्वेटर को रिप्ड जींस और एंकल बूट्स के साथ भी आप पहन सकते हैं।
5. केबल-निट स्वेटर
केबल-निट स्वेटर विंटर फैशन में हमेशा इन रहते हैं। प्रोफेशनल लुक पाने के लिए हल्के रंगों के केबल-निट स्वेटर पहनें। इसे पेंसिल स्कर्ट या फॉर्मल ट्राउजर के साथ पेयर करें। इसके अलावा आप केबल-निट स्वेटर को मिनी स्कर्ट और लॉन्ग बूट्स के साथ ट्राई करें।
6. क्रॉप्ड स्वेटर
क्रॉप्ड स्वेटर सर्दियों में लेयरिंग के लिए परफेक्ट होते हैं। ये काफी ट्रेंड में भी रहते हैं। इसे हाई-वेस्ट पैंट्स और ब्लेजर के साथ पहनें। कोशिश करें कि न्यूट्रल या पेस्टल शेड्स को चुनें। इसके अलावा हाई-वेस्ट जींस और स्नीकर्स के साथ भी क्रॉप्ड स्वेटर परफेक्ट लगते हैं।
7. पैटर्न्ड और प्रिंटेड स्वेटर
पैटर्न्ड स्वेटर आपको कैजुअल और मजेदार लुक देते हैं। लाइट पैटर्न्स वाले स्वेटर को सॉलिड ब्लेजर और स्कर्ट के साथ पहनें। कैजुअल लुक पाने के लिए बोल्ड प्रिंट्स वाले स्वेटर को जींस या लेगिंग्स के साथ पेयर करें।