स्वेटर और जैकेट के साथ ऐसे करें ज्वेलरी स्टाइल, प्रोफेशनल और पार्टी लुक को मिनटों में बनाएं खास
विंटर सीजन में ज्वेलरी स्टाइलिंग के आसान टिप्स
Winter Fashion Trends : सर्दियों का मौसम स्टाइलिश कपड़ों और लेयर्ड आउटफिट्स के लिए जाना जाता है। लेकिन भारी कपड़ों के बीच ज्वेलरी को सही तरीके से स्टाइल करना एक चुनौती हो सकता है। ऐसे में सही ज्वेलरी आपके लुक को और भी खास बना सकती है। सर्दियों में ज्वेलरी चुनते समय आपको न सिर्फ ट्रेंड्स पर ध्यान देना चाहिए, बल्कि इसे अपने आउटफिट के हिसाब से कैरी करना भी आना चाहिए। इस लेख में जानिए सर्दियों के लिए बेस्ट ज्वेलरी ट्रेंड्स और इसे पहनने के खास टिप्स।
1. लेयर्ड नेकलेस : स्वेटर और हाई-नेक के साथ
सर्दियों में स्वेटर, टर्टल नेक और जैकेट्स पहनने का चलन अधिक होता है। ऐसे में लेयर्ड नेकलेस आपके लुक को क्लासी टच देता है।
कैसे पहनें :
-
गोल्ड या सिल्वर लेयर्ड चेन को टर्टल नेक स्वेटर या पुलओवर के ऊपर पहनें।
-
अगर आपका स्वेटर न्यूट्रल कलर का है, तो स्टेटमेंट पीस ट्राई करें।
-
ट्रेंड्स : छोटे पेंडेंट्स और चेन लेयर्स का कॉम्बिनेशन सर्दियों में खास लुक देता है।
2. स्टेटमेंट ईयररिंग्स : सिंपल आउटफिट को दें ग्लैमरस लुक
सर्दियों में जब आप भारी जैकेट या कोट पहनती हैं, तो बड़े ईयररिंग्स आपके लुक को मिनिमम और आकर्षक बनाते हैं।
कैसे पहनें :
-
हूप ईयररिंग्स, झुमके या ड्रॉप ईयररिंग्स को मोनोक्रोम आउटफिट के साथ पेयर करें।
-
बालों को बन या साइड पार्टिंग में स्टाइल करें ताकि ईयररिंग्स को हाइलाइट किया जा सके।
-
ट्रेंड्स : ओवरसाइज्ड हूप्स और जेमस्टोन ईयररिंग्स इस साल के ट्रेंड में हैं।
3. स्टेटमेंट रिंग्स : विंटर लेयर्स में रिंग्स को न भूलें
सर्दियों में ग्लव्स या लेयर्ड कपड़ों के कारण हाथों पर ज्यादा ध्यान नहीं जाता, लेकिन स्टाइलिश रिंग्स आपके हाथों को आकर्षक बना सकती हैं।
कैसे पहनें :
-
मिडी रिंग्स और ओवरसाइज्ड स्टेटमेंट रिंग्स कैरी करें।
-
मल्टी-फिंगर रिंग्स आपके हाथों को और भी स्टाइलिश लुक देती हैं।
-
ट्रेंड्स : सिल्वर, गोल्ड और पर्ल रिंग्स सर्दियों के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।
4. ब्रोचेस : कोट और जैकेट को दें यूनिक लुक
ब्रोचेस सर्दियों के लिए एक क्लासिक एक्सेसरी है। यह आपके विंटर आउटफिट को रॉयल टच देता है।
कैसे पहनें :
-
ब्रोच को कोट, जैकेट या ब्लेज़र के कॉलर पर पिन करें।
-
आप ब्रोच को स्कार्फ या स्वेटर पर भी स्टाइल कर सकती हैं।
-
ट्रेंड्स : विंटेज ब्रोचेस, जेमस्टोन और एनीमल शेप ब्रोचेस इस सीजन ट्रेंड में हैं।
5. ब्रेसलेट और कफ्स: फुल स्लीव्स के साथ खास लुक
सर्दियों में फुल-स्लीव्स स्वेटर या जैकेट के साथ ब्रेसलेट और कफ्स बहुत खूबसूरत लगते हैं।
कैसे पहनें :
-
लेदर जैकेट या स्वेटर के ऊपर स्टेटमेंट कफ पहनें।
-
थिन ब्रेसलेट्स को लेयर्ड करके हाथ पर स्टाइल करें।
-
ट्रेंड्स : गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट्स, पर्ल कफ्स और वाइड कफ ब्रेसलेट्स सर्दियों में ट्रेंडिंग हैं।
6. चोकर : सर्दियों के हाई-नेक और जैकेट के साथ
चोकर नेकलेस सर्दियों में हाई-नेक टॉप या जैकेट के साथ बेहद स्टाइलिश लगता है।
कैसे पहनें :
-
ब्लैक वेलवेट चोकर को टर्टल नेक के ऊपर पहनें।
-
लेस या सिल्वर चोकर विंटर पार्टी लुक के लिए परफेक्ट हैं।
-
ट्रेंड्स : वेलवेट चोकर और मल्टी-लेयर्ड चोकर इस सीजन बहुत पॉपुलर हैं।
7. पर्ल ज्वेलरी : क्लासिक और एलीगेंट लुक
पर्ल ज्वेलरी सर्दियों में हर तरह के आउटफिट के साथ परफेक्ट लगती है। यह आपके लुक में क्लास और एलीगेंस जोड़ती है।
कैसे पहनें :
-
पर्ल स्टड्स, पर्ल नेकलेस या पर्ल ब्रेसलेट को ऑफिस या पार्टी लुक में शामिल करें।
-
पर्ल ज्वेलरी को न्यूट्रल और मोनोक्रोम आउटफिट्स के साथ पेयर करें।
-
ट्रेंड्स : लेयर्ड पर्ल नेकलेस और पर्ल ड्रॉप ईयररिंग्स खास पसंद किए जा रहे हैं।