• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. Winter Style Trends Winter fashion outfits Styling Tips
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (17:35 IST)

सर्दियों में दिखें स्टाइलिश : महिलाओं के लिए लेटेस्ट विंटर फैशन ट्रेंड्स

इस विंटर सीजन फैशनेबल बने रहने के लिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें

Winter Style Trends
Winter Style Trends
Winter Style Trends : सर्दियों का मौसम सिर्फ ठंड से बचने का नहीं, बल्कि स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक अपनाने का बेहतरीन मौका है। सर्द हवाओं के बीच आप खुद को गर्म भी रख सकती हैं और फैशनेबल भी दिख सकती हैं। 
 
1. ओवरसाइज्ड स्वेटर और पुलओवर
ट्रेंड : इस सर्दी में ओवरसाइज्ड स्वेटर और पुलओवर काफी पॉपुलर हैं। ये न सिर्फ आपको आरामदायक महसूस कराते हैं, बल्कि बेहद ट्रेंडी भी लगते हैं।
कैसे पहनें : इसे आप स्किनी जींस, लेगिंग्स या प्लाजो पैंट्स के साथ पेयर करें। इसके साथ एंकल बूट्स आपको परफेक्ट लुक देंगे।
 
2. लॉन्ग कोट और ट्रेंच कोट
ट्रेंड : लॉन्ग कोट्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। यह विंटर क्लासिक लुक के लिए बेस्ट चॉइस है।
कैसे पहनें : इसे आप जींस, स्वेटर ड्रेस या शॉर्ट्स के ऊपर स्टाइल कर सकती हैं। न्यूट्रल रंगों जैसे बेज, ब्लैक या ग्रे को चुनें।
 
3. लेदर जैकेट्स और ब्लेजर्स 
ट्रेंड : लेदर जैकेट्स और ब्लेजर्स इस साल के विंटर फैशन का हॉट ट्रेंड हैं। ये आपको स्मार्ट और बोल्ड लुक देते हैं।
कैसे पहनें : ब्लैक या ब्राउन लेदर जैकेट को डेनिम और टी-शर्ट के साथ स्टाइल करें। ब्लेज़र को ऑफिस लुक के लिए ट्राउज़र्स के साथ पेयर करें।
 
Winter Style Trends
Winter Style Trends
4. वूलन स्कार्फ और शॉल्स
ट्रेंड : सर्दियों में स्कार्फ और शॉल्स आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकते हैं।
कैसे पहनें : प्रिंटेड या प्लेन स्कार्फ को अपने आउटफिट के साथ मैच करें। शॉल्स को अनारकली सूट या कुर्ते के ऊपर पहनें।
 
5. बूट्स और लॉन्ग शूज
ट्रेंड : बूट्स हर सर्दी के फैशन का अहम हिस्सा हैं। इस बार एंकल बूट्स और नी-हाई बूट्स ट्रेंड में हैं।
कैसे पहनें : इन्हें स्किनी जींस, लेदर पैंट्स या शॉर्ट ड्रेस के साथ स्टाइल करें।
 
6. स्वेटर ड्रेसेस
ट्रेंड : स्वेटर ड्रेसेस इस विंटर का सबसे प्यारा और कंफर्टेबल ट्रेंड है।
कैसे पहनें : स्वेटर ड्रेसेस को बेल्ट के साथ स्टाइल करें और थाई-हाई बूट्स के साथ पहनें। यह आपको ग्लैमरस लुक देगा।
 
7. पफर जैकेट्स
ट्रेंड : पफर जैकेट्स इस साल विंटर कलेक्शन का अहम हिस्सा हैं। ये गर्म रखने के साथ-साथ कूल लुक देते हैं।
कैसे पहनें : इसे आप टी-शर्ट और डेनिम के साथ कैजुअल लुक के लिए पहन सकती हैं।
 
8. वूलन कैप्स और विंटर हैट्स
ट्रेंड : सर्दियों में वूलन कैप्स और स्टाइलिश हैट्स न सिर्फ ठंड से बचाते हैं, बल्कि आपके लुक को भी एन्हांस करते हैं।
कैसे पहनें : इन्हें अपने आउटफिट के कलर के अनुसार मैच करें।
 
9. थर्मल वेयर और लेयरिंग
ट्रेंड : लेयरिंग इस सीजन का बेस्ट तरीका है खुद को स्टाइलिश और गर्म रखने का।
कैसे पहनें : थर्मल वेयर को बेस लेयर के रूप में पहनें। ऊपर से स्वेटर, जैकेट और स्कार्फ की लेयरिंग करें। 
ये भी पढ़ें
शादियों के सीजन में खरीद रहे हैं इमीटेशन ज्वेलरी, तो अपनी सेहत से जुड़ी ये बातें जरूर जान लें