• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. anhvi kapoor saree Stylish Blouse Design latest 2024
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 27 मई 2024 (14:41 IST)

जाह्नवी कपूर के इन 3 Stylish Blouse Design से अपनी साड़ी को दें नया लुक!

बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर से सीखें साड़ी को स्टाइल करने का तरीका

Stylish Blouse Design
Stylish Blouse Design
Stylish Blouse Design : जाह्नवी कपूर, बॉलीवुड की स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी खूबसूरत साड़ियों से अक्सर लोगों का ध्यान खींचती हैं। उनकी साड़ी स्टाइलिंग का एक खास पहलू है उनके ब्लाउज डिजाइन, जो अक्सर बोल्ड और अनोखे होते हैं। आज हम जाह्नवी कपूर के तीन पसंदीदा ब्लाउज डिजाइनों के बारे में बात करेंगे, जो आपकी साड़ी को भी एक नया रूप दे सकते हैं। ALSO READ: National Crush प्रतिभा रांटा के ये 5 स्टाइल कॉलेज गर्ल के लिए हैं बेहतरीन
Stylish Blouse Design

1. डायमंड नेक ब्लाउज : जाह्नवी कपूर को अक्सर डायमंड नेक ब्लाउज पहने देखा होगा। यह ब्लाउज डिजाइन अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश लुक के लिए जाना जाता है। डायमंड नेक ब्लाउज में एक गहरी नेकलाइन होती है, जो साड़ी के साथ एक शानदार कॉम्बिनेशन बनाती है। इस ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के साथ पहन सकते हैं, चाहे वह सिल्क, जॉर्जेट, या कॉटन हो। ALSO READ: ऐसे करें Ombre Lips मेकअप, ये लिपस्टिक शेड्स रहेंगे परफेक्ट
Stylish Blouse Design

2. स्लीवलेस राउंड नेक ब्लाउज : स्लीवलेस राउंड नेक ब्लाउज एक क्लासिक और ट्रेंडी ऑप्शन है, जो हर साड़ी के साथ अच्छा लगता है। जाह्नवी कपूर को अक्सर इस ब्लाउज डिजाइन को सादे साड़ी के साथ पहनते देखा जाता है। इस ब्लाउज को आप किसी भी मौसम में पहन सकते हैं।
Stylish Blouse Design

3. सिंपल राउंड नेक ब्लाउज : अगर आप कुछ सिंपल और क्लासिक पहनना चाहती हैं, तो सिंपल राउंड नेक ब्लाउज आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। जाह्नवी कपूर इस ब्लाउज डिजाइन को अक्सर फंक्शन और पार्टीज में पहनती हैं। इस ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के साथ पहन सकते हैं, और यह आपके लुक को एक शानदार टच देगा।
 
इन तीनों ब्लाउज डिजाइनों को आप अपनी पसंद के अनुसार एक्सेसरीज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। जैसे कि स्टेटमेंट ईयररिंग्स, नेकलेस, या ब्रैसलेट। आप अपने लुक को और भी शानदार बनाने के लिए अपने बालों को एक अच्छे हेयरस्टाइल में सेट कर सकती हैं।
 
तो अब इंतजार किस बात का? अपनी साड़ी को इन तीनों स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइनों से नया रूप दें और जाह्नवी कपूर की तरह स्टाइलिश बनें!
ये भी पढ़ें
शिशु की नाजुक स्किन को लेकर पीढ़ियों से सुनी जा रही ये बातें मिथक हैं या सच्चाई