किंगफिशर का कैलेंडर हमेशा ही चर्चित रहता है। वर्ष 2011 बस कुछ ही दिन दूर है और कैलेंडर की तैयारी शुरू हो गई है। सैकड़ों लड़की इस स्विमसूट कैलेंडर का हिस्सा बनना चाहती हैं। मॉडल का चुनाव किया दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या ने, जिनकी नजदीकियों के इन दिनों बड़े चर्चे हैं।
वर्ष 2003 से किंगफिशर ने मॉडल्स को लेकर कैलेंडर आरंभ किए और ज्यादातर अतुल कस्बेकर ने इन खूबसूरत सेक्सी हसीनाओं को अपने कैमरे में कैद किया। गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण भी इस कैलेंडर का हिस्सा बन चुकी हैं। उन्होंने मॉडलिंग शुरू ही की थी और इस कैलेंडर के लिए चुन ली गईं। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वे एक दिन मॉडल्स का चयन करेंगी।
Girish Srivastava WD |
दीपिका सिर्फ खूबसूरत चेहरे या सेक्सी फिगर से प्रभावित नहीं हुई बल्कि उन्होंने इंटलेजेंसी पर भी जोर दिया क्योंकि ब्यूटी विदाउट ब्रेन वाली बात अब नहीं चलती। दीपिका का मानना है कि यह उभरती हुई मॉडल्स के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।
सारी मॉडल्स बेहद सुंदर और सेक्सी नजर आ रही हैं। सभी के दिल में ख्वाहिश है कि उनका फोटो इस कैलेंडर की शोभा और लोगों की दिलों की धड़कनों को बढ़ाए। दीपिका के लिए यह बहुत टफ जॉब रहा होगा।